Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना ऐप खोले भी पढ़ सकेंगे अपने WhatsApp मैसेज, बस अपनाएं ये तरीका और मिनटों में हो जाएगा काम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 08:42 PM (IST)

    अब वॉट्सऐप यूजर्स बिना मैसेजिंग ऐप खोले आसानी से पूरा मैसेज पढ़ सकते हैं। अगर आप Android WhatsApp यूजर्स है तो आपके लिए एक सिंपल ट्रिक है।आप वॉट्सऐप मैनेज को गुप्त रूप से पढ़ने के लिए विजेट्स का उपयोग कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Here how to read messages without opening WhatsApp

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप भारत और पूरी दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। ऐप में बहुत सारी खासियत छिपी हुई हैं, लेकिन कुछ ऐसे ट्रिक्स जो हर एंड्रॉयड फोन पर उपलब्ध हैं। ऐसा ही एक ट्रिक है, जो मैसेजिंग ऐप को खोले बिना आपको पूरे वॉट्सऐप मैसेज को पढ़ने की क्षमता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटिफिकेशन पैनल से भी देख सकते हैं मैसेज

    भले ही आप हमेशा अपने वॉट्सऐप संदेशों को नोटिफिकेशन पैनल में पढ़ सकते हैं, लेकिन मैसेजिंग ऐप लंबे संदेशों को पूरा नहीं दिखाता है। ऐसे में जब आप किसी चैट को देखने से बचने के लिए तुरंत एक संदेश नहीं खोलना चाहते हैं और मैसेज के बारे में जानना भी चाहते हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- अब WhatsApp के जरिए भर पाएंगे LIC की किस्त, मैसेजिंग ऐप पर आया 24X7 काम करने वाला चैटबॉट

    जरूरी हो सकते हैं मैसेज

    ऐप को खोले बिना वॉट्सऐप के कुछ संदेशों को पढ़ने के कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी उनमें से एक हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमने आपको बताएंगे कि आप बिना मैसेजिंग ऐप को खोले मैसेज को कैसे पढ़ सकते हैं।

    बिना मैसेजिंग ऐप खोले कैसे पढ़ें पूरे मैसेज

    शुरू करने से पहले ही बता दें कि यह प्रक्रिया कठिन नहीं है और इसे इंस्टॉल करने में सिर्फ एक मिनट लगता है। ट्रिक बहुत सरल है और जो लोग विजेट का उपयोग करना जानते हैं वे आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं। यहां बताया गया है कि कैसे आप बिना मैसेजिंग ऐप खोले पूरे वॉट्सऐप मैसेज को कैसे पढ़ सकते हैं।

    • Android फोन यूजर्स सबसे पहले मुख्य स्क्रीन के होमपेज पर लॉन्ग प्रेस करें।
    • अब, विजेट्स पर टैप करें और आपका स्मार्टफोन स्क्रीन पर सभी विजेट्स दिखाई देंगे।
    • इसके बाद वॉट्सऐप विजेट मिलने तक नीचे स्क्रॉल करते रहें।
    • अब बस वॉट्सऐप विजेट पर टैप करें और यह आपके होमपेज पर जुड़ जाएगा। फिर आप विजेट पर लंबे समय तक प्रेस कर सकते हैं और इसे दाईं ओर तब तक खींच सकते हैं जब तक कि आपको एक साफ होमपेज स्क्रीन इंटरफेस न मिल जाए।

    • अब Done बटन पर टैप करें। विजेट को देर तक दबाएं और इसे टॉप पर शिफ्ट करें। फिर आपको विजेट को एक्सटेंड करने का विकल्प मिलेगा,जिसे आप फुल स्क्रीन भी कर सकते हैं। इससे पूरे मैसेज को पढ़ना आसान हो जाएगा।
    • एक बार जब आप वॉट्सऐप विजेट को किसी एक होमपेज पर सफलतापूर्वक सेटअप कर लेते हैं, तो आपको सभी संदेशों को पढ़ने के लिए बस नीचे स्क्रॉल करना होगा।
    • संदेशों को ऐप में चैट के अनुसार लाइनअप किया जाता है। आपका लेटेस्ट संदेश टॉप पर होगा और पिछले सभी जिन्हें आपने पढ़ा नहीं है, वे इसके नीचे दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें- ChatGPT के गलत इस्तेमाल के लिए Telegram Chatbot का उपयोग कर रहे हैं हैकर्स