Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    WhatsApp से भी कर सकते हैं बिजली बिल का भुगतान, बस इन आसान प्रोसेस को करें फॉलो

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 02 Jul 2023 03:03 PM (IST)

    How to Pay the Electricity Bill from WhatsApp अब आप वाट्सऐप का इस्तेमाल करके बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत आसान स्टेप को फॉलो करना होगा। वॉट्सऐप चैट के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए आपको अपने बिजली बोर्ड के नंबरों को अपने फोन में सेव करना होगा। आइए आपको पुरा प्रोसेस बताते हैं। (फाइल फोटो-जागरण)

    Hero Image
    How to Pay the Electricity Bill from WhatsApp Follow These Simple Steps in Hindi

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप का भारत में सबसे बड़ा यूजरआधार है और इसी कारण, कंपनी यूजर्स के लिए दिलचस्प सुविधाएं पेश करती रहती है। हाल ही में वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप पर यूपीआई पेमेंट जारी किया था। भुगतान सुविधा का इस्तेमाल करके, आप वॉट्सऐप पर पैसे भेज और रिसीव कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिक दिलचस्प बात यह है कि ऐप अब आपको अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके बिजली बिल का भुगतान करने का विकल्प देता है। आप सोच रहे हैं कि वॉट्सऐप पेमेंट का उपयोग करके अपने बिजली बिल का भुगतान कैसे करें? इसे सबसे आसान तरीके से पूरा करने के लिए यहां स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है।

    बिजली बोर्ड की लिस्ट

    • मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPMKVVCL)
    • टोरेंट पावर लिमिटेड (Torrent Power Ltd)

    वॉट्सऐप पेमेंट के लिए नंबरों की लिस्ट

    वॉट्सऐप चैट के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए, आपको अपने बिजली बोर्ड के इन नंबरों को अपने फोन में सेव करना होगा।

    • 7552551222 - मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPMKVVCL)
    • 7454070070 - टोरेंट पावर लिमिटेड (Torrent Power Ltd)

    वॉट्सऐप से बिजली बिल का भुगतान कैसे करें?

    यह प्रक्रिया सीधी और आसान है जिसे एक मिनट से भी कम समय में पूरा किया जा सकता है, फिर भी बिना किसी देरी के प्रक्रिया शुरू करते हैं। ऊपर दिए गए नंबरों को अपने बिजली बोर्ड पर सेव करें और नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें।

    1. फ़ोन नंबर सेव करने के बाद Hii सेंड करें।
    2. मैसेज भेजने के बाद आपके पास ढेरों ऑप्शन आ जाएंगे।
    3. ऑप्शन "2" चुनें जहां आपको View & Pay LT bill देखने को मिलेगा।
    4. विकल्प का चयन करने के लिए बस उस विकल्प को चैट में नंबर भेजें।
    5. चुनें कि आप अपना अकाउंट डिटेल कैसे प्राप्त करना चाहते हैं।
    6. वह विकल्प चुनें जो आपके लिए सुविधाजनक हो और उसे चैट में दर्ज करें।
    7. एक बार जब आप ग्राहक विवरण दर्ज कर लेंगे, तो आपसे बिलिंग डिटेल पूछा जाएगा।
    8. लिंक पर टैप करें, यह आपको वॉट्सऐप पेमेंट पेज पर ले जाएगा।
    9. वहां से, उस बैंक का चयन करें जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं और अपना यूपीआई पिन दर्ज करें।
    10. अब आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल पे हो जाएगा।