iPhone Performance: आपकी इन गलतियों की वजह से गर्म होता है फोन, ऐसे बढ़ाएं आईफोन की परफोर्मेंस
फोन को लेकर हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर रहे होते हैं जिनका सीधा असर फोन की परफोर्मेंस पर पड़ने लगता है। अगर आईफोन लंबे समय तक इतनी गर्मी में सूरज के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में रहे तो फोन का गर्म होना लाजमी है। फोन के बेस्ट परफोर्मेंस के लिए जरूरी है कि डिवाइस धूप के डायेक्ट कॉन्टैक्ट में कम से कम आए।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर रहे होते हैं, जिनकी वजह से आईफोन गर्म होने लगता है।
अगर आपके साथ भी फोन गर्म होने की परेशानी आ रही है और इसका असर परफोर्मेंस पर पड़ रहा है तो कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं-
सीधी धूप से दूर रखें फोन
अगर आईफोन लंबे समय तक इतनी गर्मी से सूरज के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में रहे तो फोन का गर्म होना लाजमी है। फोन के बेस्ट परफोर्मेंस के लिए जरूरी है कि डिवाइस धूप डायेक्ट कॉन्टैक्ट में कम से कम आए।
फोन को अप टू डेट रखें
आईफोन में ओवरहीटिंग की परेशानी दूर करने के लिए फोन को अपडेट किए जाने की सलाह दी जाती है। फोन को रोजाना अपडेट किया जाए तो परफोर्मेंस को लेकर परेशानी नहीं आती।
एपल आईफोन यूजर्स के लिए हर अपडेट के साथ नए अपग्रेड लाता है। इसलिए फोन को अप-टू-डेट रखना और भी जरूरी हो जाता है।
सही चार्जर का करें इस्तेमाल
फोन के ओवरहीट होने की एक वजह चार्जिंग का गलत तरीका भी होता है। कई बार यूजर मार्केट से ऑरिजनल जैसे लगने वाले डुब्लीकेट चार्जर का इस्तेमाल कर रहे होते हैं।
लोकल चार्जर की वजह से फोन हीट अप हो सकता है। फोन को बेड पर रखकर चार्ज करने की सलाह भी नहीं दी जाती।
फोन कवर या केस को रिमूव करें
फोन पर कवर या केस का इस्तेमाल फोन को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। वहीं, कई बार यही केस या कवर फोन को ओवरहीट करने का काम करते हैं।
अगर डिवाइस चार्जिंग के दौरान गर्म हो रहा है तो केस या कवर को रिमूव किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः iPhone की बैटरी हेल्थ का ऐसे रखें ख्याल, Apple की सलाह पर ही करें काम
मल्टीपल सेटिंग का न करें इस्तेमाल
आईफोन के ओवरहीट होने की वजह मल्टीपल फीचर्स को इनेबल होना भी होता है। अगर आप एक ही समय पर जीपीएस, लोकेशन, ब्लूटुथ, डेटा जैसी सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फोन गर्म होगा।
इन सभी सेटिंग का एक समय पर इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। जरूरत न पड़ने पर इन सेटिंग को बंद रखा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।