iPhone 16 Series के बदल जाएंगे रंग, फ्रेश लुक के लिए पुराने की जगह आएगा नया कलर ऑप्शन?
एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज iPhone 16 Series का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि iPhone 16 Series को लेकर लंबे समय से अलग-अलग रिपोर्ट सामने आती रही हैं। इसी कड़ी में माना जा रहा है कि एपल अपने ग्राहकों को आईफोन में दो नए कलर के ऑप्शन पेश कर सकता है। Ming-Chi Kuo ने एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज को लेकर जानकारी दी है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज iPhone 16 Series का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि, iPhone 16 Series को लेकर लंबे समय से अलग-अलग रिपोर्ट सामने आती रही हैं। इसी कड़ी में माना जा रहा है कि एपल अपने ग्राहकों को आईफोन में दो नए कलर के ऑप्शन पेश कर सकता है।
प्रसिद्ध एपल विश्लेषक मिंग-ची कुओ (Ming-Chi Kuo) ने हाल ही में एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज iPhone 16 Series के नए कलर ऑप्शन को लेकर जानकारी दी है।
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के कलर्स
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को कंपनी इस साल black, white, silver, grey और Natural Titanium और नए रोज कलर में ला सकती है।
बताया जा रहा है कि कंपनी नए रोज कलर ऑप्शन को Blue Titanium ऑप्शन को रिप्लेस करते हुए पेश कर सकती है। Blue Titanium कलर को iPhone 15 Pro में देखा गया था।
माना जा रहा है कि रोज टाइटैनियम कलर को एक फ्रेश, एलिगेंट लुक देने के लिए पेश किया जा सकता है।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus के कलर्स
iPhone 16 और iPhone 16 Plus के कलर्स की बात करें तो कई वाइब्रेंट कलर का ऑप्शन मिल सकता है। इनमें black, green, pink, blue, और white को शामिल किया जा सकता है।
इससे अलग iPhone 15 और iPhone 15 Plus की बात करें तो इन मॉडल को black, green, pink, blue, और yellow कलर में लाया गया है। नए लाइनअप येलो की जगह वाइट कलर ऑप्शन को लाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः iPhone 16 Pro Max: घंटो चलेगा आपका डिवाइस, Apple आईफोन के इस मॉडल में होगी सबसे बड़ी बैटरी
कलर शेड को लेकर हो सकता है बदलाव
मालूम हो कि कंपनी ने iPhone 12 के वाइट कलर को iPhone 13 में Starlight रिब्रांड के साथ पेश किया था। इसी तरह इस बार भी नाम सेम रहने के बाद कलर टोन कुछ अलग नजर आ सकते हैं।
यह सब नए मॉडल को फ्रेश लुक देने के लिए किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।