Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर पड़ी खाली बोतलों से ऐसे बनाएं वैक्यूम क्लीनर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2016 01:06 PM (IST)

    कामकाजी लोगों को घर की सफाई करने में बड़ी ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऑफिस से घर आकर साफ-सफाई करना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। बिना वैक्यूम ...और पढ़ें

    Hero Image

    कामकाजी लोगों को घर की सफाई करने में बड़ी ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऑफिस से घर आकर साफ-सफाई करना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। बिना वैक्यूम क्लीनर के आपका समय और मेहनत दोनों ही बरबाद होती है लेकिन वैक्यूम क्लीनर इतने महंगे हो गए हैं कि हर कोई उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाता है। इसी के चलते हम आपको एक ऐसी तरकीब बताने जा रहे हैं जिससे आप घर पर पड़ी बेकार बोतलों से वैक्यूम क्लीनर बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए आपको चाहिए:

    2 लीटर की पुरानी बोतल

    1 डिओडरेंट की खाली बोतल

    मोटर

    कॉपर वायर

    छोटा वैक्यूम पाइप

    नेट या कॉटन का कपड़ा

    कैंची

    डबल टेप

    ग्लू

    पढ़े, चंद मिनटों में अपने टेबल फैन को ऐसे बनाएं एसी और गर्मी से पाएं छुटकारा

    1- खाली बोतल के जिस हिस्से पर स्टीकर लगा है उसे काटकर निकाल दें।

    2- फैन बनाने के लिए

    डिओडरेंट की बोतल के ऊपर और नीचे के हिस्से को काट लें। इसके बाद जो बीच वाला हिस्सा बचा है उसे भी बीच में से काटकर सीधा कर लें। अब जो आपने प्लासटिक की बोतल का नीचे वाला हिस्सा काटा है इसे उस डिओडरेंट की शीट पर रख दें और मार्क कर लें। अब जो गोला मार्क किया है उसे काट लें। अब उसके ठीक बीच में एक छेद बनाइए। अब जो गोला आपने काटा है उसके चारों तरफ को ठीक से नाप कर 4 से 5 सीधे मार्क करें और काट लें। अब उन कट्स को फैन के ब्लेड्स की तरह मोड़ दें। अब जो आपने गोले में छेद किया था उसमें मोटर डालकर उसे चिपका दें।

    3- इसके बाद बोतल का पिछला हिस्सा लें और इसमें तस्वीर में दिखाए गए जैसे छेद बनाएं।

    4- अब फैन को बोतल के निचले हिस्से में चिपका दें और मोटर की वायर को बोतल के छेद से बाहर निकाल दें।

    पढ़े, आपका साथी/दोस्त किससे कर रहा है व्हाट्सएप पर लंबी-लंबी चैट, जानें यहां

    5- अब जिस बोतल के हिस्से में मोटर लगाई है उसी हिस्से में ऊपर की तरफ डबल टेप चिपका दें।

    6- अब कॉपर वायर को मोड़ कर गोल कर लें और उसपर कॉटन का कपड़ा चिपका दें। इसके बाद जो डबल टेप आपने बोतल में चिपकाया होगा उसके जरिए इस कॉटन और वायर को बोतल के अंदर चिपका दें।

    7- इसके बाद आपने जो बोतल का ऊपर वाला हिस्सा काटा था उसके मुंह के जरिए वैक्यूम क्लीनर का पाइप फिक्स कर दें।

    8- अब एक दूसरी बोतल लें और उसका ढक्कन वाला हिस्सा काट लें और उसे बोतल में लगे वैक्यूम पाइप में अंदर की तरफ चिपका दें।

    9- अब एक और प्लास्टिक की छोटी बोतल लें और इसे बीच से काटें। अब इसके ऊपर वाला भाग वैक्यूम पाइप में बाहर की तरफ चिपका दें।

    10- बस अब मोटर के तार को स्विच से कनेक्ट कर अपना होममेड वैक्यूम क्लीनर यूज करें।