Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद मिनटों में अपने टेबल फैन को ऐसे बनाएं एसी और गर्मी से पाएं छुटकारा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2016 12:59 PM (IST)

    गर्मी से बुरा हाल हो गया है और दिन ब दिन बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल हैं। जब पंखा और कूलर भी किसी काम का नहीं रहता, तो लोग एसी को याद करने लगते हैं

    गर्मी से बुरा हाल हो गया है और दिन ब दिन बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल हैं। जब पंखा और कूलर भी किसी काम का नहीं रहता, तो लोग एसी को याद करने लगते हैं। लेकिन एयर कंडीशनर हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है। इसी के चलते हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आएं हैं जिससे आप बिना एसी खरीदे ही एसी का मजा ले सकते हैं। कैसे? तो चलिए आपको बता देते हैं। क्या आप जानते हैं कि आप एक साधारण से टेबल फैन को एसी में बदल सकते हैं। नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये कैसे मुमकिन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, घर में पड़े पुराने फोन के ऐसे पाएं मनचाहे दाम

    एसी बनाने का तरीका:

    1. इसके लिए आपको एक साधारण टेबल फैन, एक कॉपर वायर, वाटर पंप और पाइप की जरुरत पड़ेगी।

    2. सबसे पहले अपने फैन के कवर को निकाल दें और उसपर कॉपर वायर को सेट कर दें। जैसा की तस्वीर में दिखाया गया है।

    3. अब टेबल फैन के कवर को दोबारा से वापस जोड़ दें।

    4. अब उसमें पाइप को भी सेट कर दें जैसा की तस्वीर में दिखाया गया है।

    5. अब आपको एक वाटर बैग तैयार करना है। उस बैग में पंप, बर्फ और पानी डाल दें।

    6. अब फैन को ऑन करके देखें। आपको ठंडी-ठंडी हवा का अहसास होगा।

    तो लीजिए आपका एसी तैयार है। इंतजार किसका कर रहे हैं जल्दी कीजिए और गर्मी को दूर भगाइए।