आपका साथी/दोस्त किससे कर रहा है व्हाट्सएप पर लंबी-लंबी चैट, जानें यहां
भई व्हाट्सएप को आजकल हर कोई यूज करता है। ये एक ऐसा आसान तरीका है जिससे आप अपने दोस्तों से कनेक्ट रह सकते हैं। हर कोई अपनी पसर्नल चैट को छुपा कर रखना च ...और पढ़ें

भई व्हाट्सएप को आजकल हर कोई यूज करता है। ये एक ऐसा आसान तरीका है जिससे आप अपने दोस्तों से कनेक्ट रह सकते हैं। हर कोई अपनी पसर्नल चैट को छुपा कर रखना चाहता है। शायद आप भी ऐसा ही करते होंगे और हो सकता है कि आपका साथी भी ऐसा ही करता हो। क्या हुआ, अरे भई हैरानी क्यों हो रही है ये सुनकर, आपके साथी को भी अपनी पसर्नल चीजें छुपाने का पूरा हक है। क्या हुआ किस सोच में पड़ गए आप? यही न, की आपका साथी किससे बात करता है। जाहिर सी बात है कि अब आपको अपने साथी के मैसेज पढ़ने का मन कर रहा होगा। पर कैसे पढ़ेंगे आप किसी और की पसर्नल चैट। चलिए हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताते हैं जिससे आप अपने साथी या किसी की भी पसर्नल चैट को पढ़ सकते हैं।
पढ़े, घर बैठे केवल 25 रुपये में बनाएं एकदम तोड़ू स्पीकर!
1. सबसे पहले आप कुछ ऐसा करें कि जिसकी व्हाट्सएप चैट आपको पढ़नी है उसका फोन कुछ देर के लिए आपके पास हो।
2. अब अपने पीसी पर web.whatsapp.com ओपन करें।
.jpg)
3. अब जिसका फोन आपके पास है उसके फोन में व्हाट्सएप ओपन करें और सेटिंग्स में जाकर व्हाट्सएप वेब पर क्लिक करें।
.jpg)
4. अब पीसी की स्क्रीन पर दिए गए क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करें।
.jpg)
5. बस ऐसा करते ही आपके पार्टनर का अकाउंट आपके पीसी पर ओपन हो जाएगा।
.jpg)
6. ध्यान रहे कि अकाउंट लॉगइन करते समय 'Keep me logged in' पर क्लिक करना न भूलें।
(नोट: जागरण टेक टीम किसी को भी किसी और का व्हाट्सएप अकाउंट पर नजर रखने की नसीहत नहीं देती है।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।