Smartphone में ऐप्स को करना चाहते हैं लॉक, ये आसान तरीका आएगा आपके काम
How To Lock Smartphone Apps कई बार यूजर को अपना स्मार्टफोन किसी दूसरे शख्स को देने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में किसी दूसरे के हाथ में फोन देने से प्राइवेसी की चिंता बनी रहती है। अगर अपने प्राइवेट ऐप्स को पासवर्ड पिन या पैटर्न से लॉक कर दे तो प्राइवेसी लीक होने की चिंता नहीं रहती । क्या आप जानते हैं फोन में ऐप लॉक की सुविधा मिलती है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जो अधिकतर समय यूजर के साथ और पास रहता है। ऐसे में यूजर की बैंकिंग डिटेल्स से लेकर प्राइवेट डॉक्यूमेंट और पिक्चर्स इस डिवाइस में सहेज कर रखे जाते हैं। स्मार्टफोन किसी दूसरे यूजर के हाथ में देने को लेकर हर स्मार्टफोन यूजर हिचकिचाता है।
यूजर अगर अपने प्राइवेट ऐप्स को पासवर्ड पिन या पैटर्न से लॉक कर दे तो प्राइवेसी लीक होने की चिंता नहीं रहती है। क्या आप जानते हैं, हर स्मार्टफोन में ऐप लॉक की सुविधा मिलती है।
ऐप्स को लॉक करने के लिए प्ले स्टोर से किसी ऐप को अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में आपको ऐप लॉक सेटिंग को इनेबल करने की ही जानकारी दे रहे हैं।
स्मार्टफोन में ऐप्स को कैसे करें लॉक
- एंड्रॉइड फोन में ऐप्स को लॉक करने के लिए सबसे पहले सेटिंग पर टैप करना होगा।
- स्क्रॉल डाउन कर Security या Apps के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- स्क्रॉल डाउन कर App Lock ऑप्शन को देख सकेंगे, ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- App Lock पर क्लिक करने के बाद फोन में मौजूद ऐप्स की पूरी लिस्ट को देख सकेंगे।
- App Lock की सेटिंग पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो टॉगल को ऑन करना होगा।
- इसके बाद Set a privacy password first पॉप अप नजर आएगा।
- Setting पर टैप कर एक पिन सेट करना होगा।
- अब जिस भी ऐप को लॉक करना चाहते हैं, उसके आगे नजर आ रहा टोगल ऑन करना होगा।
ऐप लॉक करने के लिए अलग-अलग सिक्योरिटी ऑप्शन
एंड्रॉइड फोन में ऐप्स को लॉक करने के लिए यूजर को पैटर्न, पिन, फेसलॉक और फिंगरप्रिंट लॉक जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
यहां बताना जरूरी है कि पहली बार ऐप लॉक के लिए किसी पासवर्ड, पिन को सेट करने के दौरान इसे रिवेरिफाई करने की जरूरत होती है। ऐसे में पिन, पासवर्ड को सेट करने के बाद दोबारा डिटेल्स वेरिफाई करनी होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।