Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कहीं आपके चाहने वाले तो नहीं आपसे परेशान? ऐसे पता लगाएं किसने किया है ब्लॉक

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 16 May 2023 09:00 PM (IST)

    कई बार जब कुछ दोस्त रिश्तेदार या जानकार बहुत ज्यादा परेशान करने लगते हैं तो यूजर उन्हें ब्लॉक कर देता है। हालांकि ब्लॉक करना तो आसान है लेकिन आपको किसी ने ब्लॉक किया है कि नहीं यह पता लगा पाना थोड़ा मुश्किल है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    How To Know If Someone Has Blocked You Notice These Patterns, pic courtesy- jagran file

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर दूसरे यूजर के द्वारा किया जाता है। स्मार्टफोन की मदद से यूजर का हर दूसरा काम आसान और सुविधाजनक हो रहा है। यह डिवाइस एक यूजर को दूसरे से जोड़ने का भी काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन की मदद से किसी दूसरे यूजर से एसएमएस, मैसेज या कॉलिंग के जरिए बात की जा सकती है। हालांकि ऐसा कई बार होता है जब यूजर के लिए एक दूसरा स्मार्टफोन यूजर एक बड़ी परेशानी बन जाता है।

    बार-बार करे कोई परेशान तो ब्लॉक करना बनता है समाधान

    स्मार्टफोन यूजर के लिए जब कोई दूसरा यूजर एक बड़ी परेशानी बन जाता है तो उसे ब्लॉक करने का विकल्प ही काम आता है। ऐसे में किसी दूसरे यूजर को ब्लॉक करना तो आसान है, लेकिन आपको किसी ने ब्लॉक किया है कि नहीं यह पता लगा पाना थोड़ा मुश्किल काम है।

    अगर आप भी लंबे समय से किसी दोस्त या रिश्तेदार से बात नहीं कर पा रहे हैं तो हो सकता है कि आपको ब्लॉक किया गया हो। कुछ पैटर्न के जरिए यह जाना जा सकता है कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं।

    चैटिंग प्लेटफॉर्म पर इन बातों पर दें ध्यान

    मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और लगातार मैसेज भेजने पर सामने से कोई रिप्लाई नहीं आ रहा तो ब्लॉक होने के चांस बनते हैं। इसी तरह आपके मैसेज सिंगल टिक के साथ शॉ होना भी ब्लॉक होने को बताता है।

    कॉलिंग पैटर्न को समझने की करें कोशिश

    किसी दोस्त या रिश्तेदार को कॉल कर रहे हैं और हर बार कॉल डिस्कनेक्ट हो रहा है तो यह ब्लॉक होने की स्थिति हो सकती है। कॉल करने पर कभी नेटवर्क इशू या खुद ही कॉल कट जाना ब्लॉक होना बताता है।

    वॉइस मेल के जरिए भी यह पता लगाया जा सकता है कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं। वॉइसमेल भेजने पर कई दिनों तक इस पर कोई रिप्लाई नहीं आता तो यह ब्लॉक होने की ओर इशारा करता है।

    सीधे बात करने का आखिरी ऑप्शन 

    इसके अलावा, किसी दोस्त या रिश्तेदार से लंबे समय से बात नहीं कर पा रहे हैं तो उसे दूसरे नंबर से कॉल कर सीधे पूछ सकते हैं कि क्या आपको ब्लॉक किया गया है।