Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर अनजान यूजर्स से ऐसे छुपाएं Last Seen और Profile Picture, देखें पूरा प्रॉसेस

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 07 Apr 2023 07:09 PM (IST)

    अगर आप भी चाहते हैं कि कोई अनजान आदमी आपके WhatsApp का लास्ट सीन प्रोफाइल पिक्चर और स्टेटस न देखें तो आप यहां बताये गए स्टेप को फॉलो करके अपन फोन में सेट कर सकते हैं। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    How to hide last seen and profile picture and status from select users in WhatsApp

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी का मोबाइल नंबर अपने फोन में सेव कर लेते हैं। ऐसे में हर इंसान हमारा दोस्त या हमारे परिवार का नहीं होता है। हम अपने वॉट्सऐप पर अपना स्टेटस को डालते हैं या प्रोफाइल पिक्चर को बदलते हैं तो वो सामने वाला इंसान देख लेता है। ऐसे में हम आपको ये बताने वाले हैं कि आप कैसे किसी अनजान नंबर से अपना प्रोफाइल पिक्चर, ऑनलाइन स्टेटस, अबाउट सेक्शन और ऑनलाइन एक्टिविटी को छुपा सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप पर ऐसे छुपाएं Last Seen

    1. अपने फोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें।
    2. स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर स्थित तीन डॉट वाले बटन पर टैप करें।
    3. अब यहां आपको Settings सेक्शन में जाना होगा।
    4. अब Account पर टैप करें।
    5. फिर Privacy ऑप्शन पर टैप करें।
    6. यहां आपको Last Seen और Profile Picture के सभी ऑप्शन मिलेंगे।
    7. Last Seen पर टैप करें और आपको चार विकल्प मिलेंगे।
    8. आपको तीसरे विकल्प पर टैप करना होगा, जिसे My Contacts except कहा जाता है।
    9. ऐसा करने के बाद, वॉट्सऐपप कॉन्टैक्ट की एक लिस्ट डिस्प्ले करेगा।
    10. आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट में उस यूजर का नंबर सेलेक्ट करना है जिससे आप हाईड करना चाहते हैं।

    WhatsApp पर ऐसे छुपाएं Profile Picture

    1. Profile Picture छुपाने के लिए आपको Privacy विकल्प पर दोबारा टैप करना है।
    2. अब आपको उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करना है जिसे आप अपना प्रोफाइल पिक्चर हाइड करना चाहते हैं।
    3. जिस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करेंगे वो आपका प्रोफइल पिक्चर नहीं देख पायेगा।

    WhatsApp पर ऐसे छुपाएं अपना Status

    1. अपने फोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें।
    2. अब आपको Status ऑप्शन पर क्लिक करना है।
    3. स्क्रीन के लेफ्ट साइड में Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
    4. यहां आपको सेकेंड ऑप्शन “my contacts except” को सेलेक्ट करना है।
    5. यहां आप उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें जिससे आप अपना वॉट्सऐप स्टेटस छुपाना चाहते हैं।