Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉइड स्मार्टफोन में बिना थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए ऐसे करें फाइल और फोल्डर Hide

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Sat, 19 Jan 2019 06:38 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ फीचर्स इनबिल्ट होते हैं जिसके जरिए फाइल्स और फोल्डर्स को फाइल मैनेजर ऐप के जरिए हिडेन फोल्डर में डाल दिया जाता है

    एंड्रॉइड स्मार्टफोन में बिना थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए ऐसे करें फाइल और फोल्डर Hide

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। कई बार हम अपना स्मार्टफोन अपने दोस्तों और परिवार वालों को दे देते हैं। लेकिन उसमें कई ऐसी फोटोज या वीडियोज हो सकती हैं जो आप उन्हें दिखाना न चाहें। ऐसे में किसी को भी अपना फोन देने से पहले आप उन फोटोज और वीडियोज को हाइड कर देते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करनी पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ फीचर्स इनबिल्ट होते हैं जिसके जरिए फाइल्स और फोल्डर्स को फाइल मैनेजर ऐप के जरिए हिडेन फोल्डर में डाल दिया जाता है। यहां हम आपको इसी का तरीका बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कैसे बनाएं हिडेन फोल्डर:

    पहला तरीका:

    • सबसे पहले हम आपको एक ऐसा फोल्डर बनाने का तरीका बता रहे हैं जो ऑटोमेटिकली हिडेन होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले फाइल मैनेजर ऐप पर जाना होगा।
    • इसके बाद Create New Folder पर क्लिक करना होगा। अब फोल्डर का नाम एंटर करें।
    • फोल्डर के नाम से पहले dot(.) लगा दें। इससे फोल्डर हाइड हो जाएगा।
    • अब आपको जो भी फोल्डर या डाटा हाइडर करना है उसे इस फोल्डर में डाल दें।

    दूसरा तरीका:

    • अब हम आपको किसी मौजूदा फोल्डर को हाइड करने का तरीका बता रहे हैं। अगर आप अपने फोन में मौजूद किसी फोल्डर को हाइड करना चाहते हैं तो आपको फाइल मैनेजर ऐप पर जाना होगा।
    • इसके बाद उस फोल्डर पर जाएं जिसे आप हाइड करना चाहते हैं। इसके बाद फोल्डर को ओपन करें और Create New File टैब पर क्लिक करें।
    • इस फोल्डर को .Nomedia का नाम दे दें।
    • इसके बाद फाइल मैनेजर को बंद कर फोन रिस्टार्ट कर दें।
    • फोन रिस्टार्ट होने के बाद आपका फोल्डर हाइड हो जाएगा।

    जानें हिडेन फोल्डर को कैसे करें एक्सेस:

    • इसके लिए आपको फाइल मैनेजर ऐप पर जाना होगा। अब सेटिंग्स में जाकर Show Hidden Files को ऑन कर दें।
    • अब जहां आपने फोल्डर बनाया था वहां जाकर फोल्डर एक्सेस करें।

    यह भी पढ़ें:

    Flipkart Republic Day Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

    Samsung Galaxy A50 6GB रैम और Android Pie के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

    अपने Aadhar कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से इस तरह कर सकते हैं लिंक, पढ़ें स्टेप बाय स्टेप