Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A50 6GB रैम और Android Pie के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Wed, 16 Jan 2019 01:10 PM (IST)

    Samsung Galaxy M सीरीज को भारत में 29 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के अलावा Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जा सकता है

    Samsung Galaxy A50 6GB रैम और Android Pie के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung अपने Galaxy A सीरीज में एक और स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में स्पॉट किया गया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को साल की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि Samsung Galaxy M सीरीज को भारत में 29 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के अलावा Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल आयोजित डेवलपर्स कांफ्रेंस में शो-केश किया था। Samsung Galaxy A50 को ग्रीनबैक पर स्पॉट किया गया है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A50 के संभावित फीचर्स

    इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो लीक हुई जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन Exynos 9610 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Samsung का चिपसेट प्रोसेसर 10nm पर आधारित प्रोसेसर है जिसमें यूजर्स को 2.3GHz की क्लॉक स्पीड की प्रोसेसिंग स्पीड मिलेगी। इस चिपसेट के साथ आने वाला यह Samsung का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन 6GB रैम और 4GB रैम वेरिएंट में आ सकता है। फोन में लेटेस्ट Android Pie ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है।

    फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन को Infinity-U, Infinity-V या Infinity-O पंचहोल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप को पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A9 (2018) में इस्तेमाल किया गया था। इस फीचर को Samsung Galaxy A50 में भी दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Redmi Note 7 Vs Redmi Note 6 Pro: इन दोनों स्मार्टफोन में ये हैं बड़े अंतर

    PUBG Mobile के ये 5 स्मार्ट ट्रिक्स, हर बार जीता सकता हैं 'चिकन डिनर'

    Jio के 500 रुपये से कम कीमत के इन 12 रिचार्ज प्लान्स में मिलता है डाटा और फ्री कॉलिंग