नई दिल्ली, टेक डेस्क। सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए ही वर्चुअल वर्ल्ड पर साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं। कई बार यूजर्स की पर्सनल चैट्स से लेकर पर्सनल जानकारियां लीक हो जाती हैं, जो यूजर के हित में नहीं होता है।
यही वजह है कि सोशल मीडिया ऐप्स निर्माता कंपनियां भी अपने यूजर्स को लेकर फिक्रमंद रहती हैं और प्लेटफॉर्म्स पर सुरक्षा के तमाम फीचर्स पेश करती हैं।
अगर आप भी सोशल मीडिया के पॉपुलर ऐप इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं तो आपको भी अपनी चैट्स सुरक्षित रखना चाहिए। इसके लिए मेटा के इस प्लेटफॉर्म पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा मिलती है, यानी दो लोगों के बीच की चैट कोई तीसरा नहीं पढ़ सकता है।
आप भी अपने अकाउंट पर इस फीचर को एनेबल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इंस्टाग्राम पर सुरक्षा फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन कैसे एनेबल कर सकते हैंः
नई चैट के लिए ऐसे एनेबल करें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर DM section पर जाना होगा।
- टॉप राइट कॉर्नर पर plus (+) icon पर टैप करना होगा।
- यहां Start end-to-end-encrypted चैट ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद जिस दोस्त की चैट को सुरक्षित करना चाहते हैं, उसे सर्च बार पर जाकर सेलेक्ट करना होगा।
- यहां टॉप राइट कॉर्नर पर चैट बटन पर टैप करना होगा।
- यहां एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को एनेबल करना होगा।
चल रही यानी मौजूदा चैट पर ऐसे करें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन एनेबल
- सबसे पहले स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ओपन करना होगा।
- जिस चैट को सुरक्षित करना चाहते हैं, उस पर जाना होगा
- चैट विंडो के टॉप पर recipient’s name पर टैप करना होगा।
- यहां end-to-end encryption ऑप्शन के लिए स्क्रोल डाउन करना होगा।
- इस तरह फीचर मौजूदा चैट के लिए भी एनेबल हो जाता है।
ये भी पढ़ेंः BSNL के इन प्लांस से पा सकते हैं एक झटके में साल भर रिचार्ज कराने की छुट्टी
अंग्रेजी में जीनियस मगर गणित में गोल है ChatGPT, आम स्टूडेंट्स की तरह होती है परेशानी