Move to Jagran APP

BSNL के इन प्लांस से पा सकते हैं एक झटके में साल भर रिचार्ज कराने की छुट्टी

BSNL अपने ग्राहकों को ऐसे प्लांस पेश करती है जिनमें पूरे साल भर की वैलिडिटि मिलती है। इन प्लांस में यूजर्स को बार बार रिचार्ज करने की टेंशन खत्म हो जाती है। जानिए BSNL के सभी प्लांस के बारे में। (PC- Jagran File Photo)

By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaPublished: Sat, 04 Feb 2023 07:59 PM (IST)Updated: Sat, 04 Feb 2023 07:59 PM (IST)
BSNL के इन प्लांस से पा सकते हैं एक झटके में साल भर रिचार्ज कराने की छुट्टी
BSNL photo credit - Jagran File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोबाइल के प्रीपेड यूजर्स को हमेशा रिचार्ज खत्म होने का सामना करना पड़ता है। कई बार यूजर्स अपने काम काज में व्यस्त होने के कारण रिचार्ज करना भूल जाते हैं। जिसके बाद अंतिम समय में उनका प्लान खत्म हो जाता है और वो बीच रास्ते में रिचार्ज भी नहीं करा सकते क्योंकि अब रिचार्ज की दुकाने आसानी से मिलती नहीं है।

loksabha election banner

इसलिए हम आपको आज BSNL(भारत संचार निगम लिमिटेड) के ऐसे रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं जिनमें वैलिडिटि पूरे साल भर के लिए मिलती है। ऐसे में यूजर्स को हर महीने रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा।

BSNL के साल भर वैलिडिटि वाले प्लांस

1 BSNL 1499 प्लान- BSNL के इस प्लान में यूजर्स को पूरे प्लान के लिए कुल 24 GB डेटा मिलता है। इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग तो देती ही है, इसके साथ 100 SMS प्रति दिन भी मिलते हैं। हालांकि इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटि मिलती है। प्लान की कीमत 1499 रुपये है।

2 BSNL 1570 प्लान- BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 2 GB डेटा प्रति दिन मिलता है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाएगी। इस प्लान में भी कंपनी अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS प्रति दिन भी देती है। बीएसएनएल ग्राहकों को इस प्लान में पूरे साल भर यानि 365 दिनों की वैलिडिटि देता है। प्लान की कीमत 1570 रुपये है।

3 BSNL 1999 प्लान- BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 3 GB डेटा प्रति दिन मिलता है। इसमें भी डेटा कोटा खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाएगी। इस प्लान में भी कंपनी अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS प्रति दिन भी देती है। बीएसएनएल ग्राहकों को इस प्लान में पूरे साल भर यानि 365 दिनों की वैलिडिटि देता है। प्लान की कीमत 1999 रुपये है।

नोट- BSNL दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे देश भर में अपनी सेवाएँ देती है। कंपनी वर्तमान में 3G सेवाएँ प्रदान कर रही है लेकिन बहुत जल्द कंपनी 4G के साथ 5G सेवाएँ ग्राहकों को देने वाली है।   

यह भी पढ़ें- iPhone 14 Plus यहां मिल रहा है बहुत सस्ता, जानिए फोन की कीमत और ऑफर के बारे में 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.