Move to Jagran APP

अमेजन प्राइम से डाउनलोड करना चाहते हैं वीडियो, तो यह है तरीका

हम अपनी इस खबर में आपको अमेजन प्राइम से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Thu, 07 Dec 2017 02:17 PM (IST)Updated: Sun, 10 Dec 2017 11:19 AM (IST)
अमेजन प्राइम से डाउनलोड करना चाहते हैं वीडियो, तो यह है तरीका
अमेजन प्राइम से डाउनलोड करना चाहते हैं वीडियो, तो यह है तरीका

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फिल्म और टीवी देखने के शौकीन लोगों के लिए भारत में स्ट्रीमिंग सर्विसेस की भरमार हो गई है। इनमें से ज्यादातर पॉपुलर सर्विसेज यूजर्स को बाद में देखने के लिए इन वीडियो को डाउनलोड करने की अनुमति देती है। इनमें नेटफिल्क्स, अमेजन प्राइम जैसी सर्विस शामिल है। आप यहां से अपनी पसंदीदा वीडियो, मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि कुछ यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस से वीडियो डाउनलोड करने की प्रक्रिया नहीं मालूम होती है। हम अपनी इस खबर में आपको अमेजन प्राइम से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

आपको बता दें कि आप इन वीडियो को सिर्फ अपने स्मार्टफोन या टैबलेट में डाउनलोड कर सकते हैं। यह एंड्रॉयड और iOS दोनों को सपोर्ट करता है। लेकिन आप वीडियो को अपने लैपटॉप में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। दूसरी खास बात यह है कि आप एक बार में 15 प्राइम टाइटल को डाउनलोड कर सकते हैं। हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप अमेजन प्राइम वीडियो से एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

1. सबसे पहले अपने डिवाइस को वाई-फाई या मोबाइल डाटा से कनेक्ट कर लें और प्राइम वीडियो एप को ओपन करें।

2. अगर आपने फोन की सेटिंग में ‘download only wi-fi’ को सेलेक्ट करके रखा है तो उसे सेटिंग में जाकर बदल दें।

3. अब उस फाइल को खोंजे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं और डिटेल पेज को ओपन करें।

4. डिटेल पेज पर जाने के बाद आपको यहां डाउनलोड बटन दिखाई देगा। अब डाउनलोडिंग करने के लिए बटन पर क्लिक करें।

5. यहां से आप वीडियों क्वालिटी को सेलेक्ट कर सकते हैं। यहां आपको 4 विकल्प मिलेंगे बेस्ट से डाटा सेवर तक। आप अपनी सुविधानुसार इसमें से किसी को भी चुन सकते हैं।

Image result for How to Download and Watch Amazon Prime Video Movies and TV Shows Offline

6. अब आपके डिवाइस में वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। आप चाहें तो इसे पॉज भी कर सकते हैं या कैंसल भी।

7. एक बार मूवी या टीवी शो डाउनलोड हो जाने के बाद, मेनू को ओपन करें और अपने डाउनलोड किए गए वीडियो की लिस्ट देखने के लिए डाउनलोड पर टैप करें। अब डिटेल पेज पर वापस जाने के लिए फाइल पर टैप करें, जहां आप वॉच नाउ बटन टैप करके देख सकते हैं या फाइल को रिमूव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

टीवी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

डिलीट हो चुकीं फाइल्स को गूगल ड्राइव पर इस तरह करें रिकवर

फोन की इस सेटिंग से नहीं होगा आपके फोन से कोई भी डाटा चोरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.