Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी में बेझिझक होकर पूछिए अब सवाल, Google Bard देगा सही जवाब, ऐसे करें चैटबॉट का इस्तेमाल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 17 Jul 2023 05:17 PM (IST)

    How To Chat With Google Bard Using Hindi Language step by step process गूगल बार्ड से बात करने के लिए इंग्लिश का आना जरूरी नहीं है बार्ड से सवाल हिंदी में भी पूछे जा सकते हैं। गूगल बार्ड में हाल ही में एक नया अपडेट जोड़ा गया है। इस अपडेट के बाद बार्ड हिंदी ही नहीं चीनी स्पेनिश जैसी भाषाओं में भी बात कर सकता है।

    Hero Image
    How To Chat With Google Bard Using Hindi Language step by step process

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। जहां बीते कुछ समय तक यूजर के पास एआई चैटबॉट का केवल एक ही बेहतर विकल्प चैटजीपीटी मिलता था, वहीं अब बार्ड, बिंग जैसे कई एआई चैटबॉट के विकल्प मौजूद हैं। अगर आप भी गूगल बार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। आप बार्ड पर हिन्दी में भी बात कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल बार्ड से हिंदी में कैसे करें बात

    • गूगल बार्ड से हिंदी में बात करने के लिए सबसे पहले ब्राउजर की मदद से bard.google.com टाइप करना होगा।
    • अगर आप पहली बार गूगल बार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके लिए अपने गूगल अकाउंट से लॉग-इन करने की जरूरत होगी।
    • एक बार गूगल अकाउंट से लॉग-इन कर लेते हैं तो इसे भविष्य में दोबारा गूगल पर Bard टाइप करते ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • बार्ड से हिंदी में बात करने के लिए Enter a Prompt here बॉक्स पर टैप करना होगा।
    • जैसे ही आप I Want to chat with you in hindi टेक्स्ट टाइप करते हैं, बार्ड का जवाब हिंदी में मिलना शुरू हो जाता है।

    • आप अपने कीबोर्ड की सेटिंग पर हिंदी टाइपिंग शुरू करते हैं तो बार्ड आपको हिंदी में ही जवाब देना शुरू करेगा।
    • ठीक इसी तरह बार्ड से बातचीत के लिए अगर आप मैसेज टाइपिंग लैंग्वेज ( Bard Tum Kaise Ho) में बात करते हैं, तो जवाब भी ठीक इसी तरह मिलता है।

    कितनी भाषाओं में बात कर सकता है गूगल का बार्ड

    दरअसल, हाल ही में गूगल बार्ड में यूजर की सहूलियत के लिए एक नया अपडेट जोड़ा गया है। 2023.07.13 अपडेट के बाद बार्ड का इस्तेमाल 40 से ज्यादा भाषाओं में किया जा सकता है।

    बार्ड से बातचीत करने के लिए यूजर Chinese, Arabic, German, Spanish, Hindi में टेक्स्ट टाइप कर सवाल पूछ सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को किसी तरह की कोई सेटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है। बार्ड का इस्तेमाल अब यूरोपियन यूनियन और ब्राजील के 27 देशों में किया जा सकता है।