Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइविंग लाइसेंस में ऑनलाइन ऐसे बदलें अपना पता, यहां जानें पूरा तरीका

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 04:51 PM (IST)

    ड्राइविंग लाइसेंस हमारे जरूरी डॉक्युमेंट्स में से एक होता है। ऐसे में अगर आप एक नए शहर में शिफ्ट हो रहे हैं और आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में पता बदलना चाहते हैं तो आज हम आपकी मदद करने वाले है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    ड्राइविंग लाइसेंस में ऑनलाइन ऐसे बदलें अपना पता

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ड्राइविंग लाइसेंस भारतीय नागरिकों के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंटहै, जो वाहन चलाते हैं, चाहे वह दोपहिया, चार पहिया या यहां तक कि एक इलेक्ट्रिक वाहन भी हो, तो उनको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी। इस डॉक्युमेंट में न केवल आपका पता होता है बल्कि यह उन वाहनों को भी लिस्ट करता है जिन्हें आप चलाने के योग्य हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप हाल ही में एक नए शहर में चले गए हैं और आपका पता बदल गया है, तो आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस पर अपना नया पता डालना होता है। इस पते बदलने की प्रक्रिया दो तरीकों से की जा सकती है, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों शामिल होते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपना पता बदल सकते हैं। बता में कि ऑनलाइन पते बदलने के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है।

    ड्राइविंग लाइसेंस पर पता बदलने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

    1.  फॉर्म 33 में आवेदन
    2. वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या RC
    3.  नए पते का सर्टिफिकेट
    4. वैलिड इंशोरेंस सर्टिफिकेट
    5. प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट
    6. स्मार्ट कार्ड शुल्क
    7. फाइनेंसर से नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट (जरूरत होने पर)
    8. पैन कार्ड या फॉर्म 60 और फॉर्म 61 की वेरिफाइड कॉपी
    9. चेसिस और इंजन पेंसिल प्रिंट
    10. मालिक की हस्ताक्षर पहचान

    यह भी पढ़ें- VIVO V25 5G Launched: 50MP Eye AF सेल्फी कैमरा और कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo V25

    ड्राइविंग लाइसेंस पर पता कैसे बदलें ऑनलाइन

    • सबसे पहले परिवहन सारथी की आधिकारिक वेबसाइट(https://sarathi.parivahan.gov.in) पर जाएं।
    • अब होमपेज पर दिखाई देने वाले ड्रॉपडाउन मेनू से अपनी वर्तमान स्थिति का चयन करें।
    • वहां आपको विभिन्न सर्विसेज के साथ एक पेज दिखाई देगा। इसमें अप्लाई फॉर चेंज ऑफ एड्रेस ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आवेदन जमा करने के लिए निर्देश पेज दिखाई देगा। निर्देशों को पढ़ने के बाद continue बटन पर क्लिक करें।

    • अब अपना डीएल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरें।
    • इसके बाद गेट डीएल विवरण बटन पर क्लिक करें।
    • आपकी व्यक्तिगत जानकारी अगले पेज पर दिखाई जाएगी। Yes का चयन करके विवरण की पुष्टि करें।
    • अब अपने ड्राइविंग लाइसेंस की कैटेगरी का चयन करें और संबंधित RTO को ऑटो-पिक करने के लिए अपने वर्तमान पते का पिनकोड दर्ज करें।
    • इसके बाद continue पर क्लिक करें।
    • अब जानकारी एडिट करने के लिए एक पेज खुल जाएगा। यहां अपना नया पता और कैप्चा दर्ज करें, और continue बटन का चयन करें।
    • इसके बाद आवेदन संख्या का एक प्रिंट लें।

    • अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें और सफल भुगतान के बाद प्रिंट रसीद विकल्प पर क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें- Instagram पासवर्ड को फोन और वेब में ऐसे करें रिसेट, यहां जानें पूरा तरीका