Move to Jagran APP

VIVO V25 5G Launched: 50MP Eye AF सेल्फी कैमरा और कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo V25

VIVO V25 5G Price in India Vivo ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Vivo V25 5G को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको 4500mAh की बैटरी 90Hz रिफ्रेश रेट और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo V25 की शुरूआती कीमत 27999 रुपये रखी गई है।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Thu, 15 Sep 2022 02:05 PM (IST)Updated: Thu, 15 Sep 2022 02:05 PM (IST)
VIVO V25 5G Launched: 50MP Eye AF सेल्फी कैमरा और कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo V25
Vivo V25 भारत में लॉन्च, यहां जानें डिटेल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo ने आज यानी 15 सितंबर को अपने नए स्मार्टफोन Vivo V25 5G के लॉन्च के साथ भारत में अपनी V25 सीरीज लाइन-अप का विस्तार किया। इस स्मार्टफोन को 50MP Eye AF सेल्फी कैमरा और 64 MP OIS नाइट कैमरा के साथ एक प्रीमियम डिज़ाइन दिया गया हैष इसमें आपको रंग बदलने वाले फ्लोराइट एजी बैक पैनल मिलता है। नया V25 5G सेल्फी और कैमरा को पसंद करने वाले लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, जो बेहतरीन फोटोग्राफी अनुभव देता है।

loksabha election banner

Vivo V25 की भारत में कीमत और ऑफर्स

  • जहां तक कीमत का सवाल है Vivo V25 5G के8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12+256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है।
  • यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, विवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर 20 सितंबर 2022 से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
  • इसके अलावा, कस्टमर्स फ्लिपकार्ट और वीवो ई-स्टोर पर डिवाइस को प्री-बुक भी कर सकते हैं। साथ ही वे HDFC, ICICI और SBI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 2,500 रुपये का तत्काल कैशबैक और 2,000 रुपये तक के अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी सकते हैं।
  • इस स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस-सर्फिंग ब्लू और एलिगेंट ब्लैक में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें- Instagram पासवर्ड को फोन और वेब में ऐसे करें रिसेट, यहां जानें पूरा तरीका

Vivo V25 के स्पेसिफिकेशंस

  • V25 5G प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आता है, जो काफी पतला है क्योंकि इसकी मोटाई केवल 7.79mm है।
  • इस फोन में आपको 2.5D फ्लैट फ्रेम के 6.44-इंच AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz की रिफ्रेश रेट और 180Hz की टच सैंपलिंग रेट है।

  • इसके अलावा, Vivo V25 5G में रंग बदलने वाली फ्लोराइट एजी ग्लास तकनीक भी शामिल है, जो स्मार्टफोन के रियर पैनल को सूरज की रोशनी या यूवी किरणों मे आने के समय रंग बदलने देती है।
  • इसके साथ ही ये डिवाइस को पकड़ने में आसान होने के साथ-साथ फिंगरप्रिंट प्रतिरोधी भी है। ये सभी फीचर्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं।

यह भी पढ़ें- Vivo V25 भारत में आज होगा लॉन्च, य़हां जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Vivo V25 5G का कैमरा

  • कैमरे की बात करें तो V25 5G का सेल्फी कैमरे में 50MP एडवांस आई ऑटोफोकस तकनीक से लैस है, जिससे कैमरा सब्जेक्ट की आंख को लॉक करके कभी भी फोकस नहीं खोता है।
  • Vivo V25 5G में आपको OIS+EIS स्टेबलाइजेशन के साथ एक 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP वाइड-एंगल और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। यह फोन को 64MP OIS नाइट कैमरा के साथ चुनौतीपूर्ण बेजोड़ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी क्षमता देता है।
  • बता दें कि फ्रंट और रियर दोनों कैमरों पर 4K वीडियो सपोर्ट दिया गया है ।

  • इसके अलावा इस फोन में कई इन-कैमरा फीचर्स और इन-ऐप कैमरा मोड- जैसे नेचुरल पोर्ट्रेट और मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट मोड शामिल है।
  • V25 5G में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर मिलता है, जो 8 GB तक रैम के साथ आता है।
  • गेमिंग के लिए V25 5G में गेम बूस्ट मोड है जिसे आसानी से प्रोसेसर की पॉवर को उजागर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा इसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी है, जो गहन गेमप्ले के दौरान स्मार्टफोन को तुरंत ठंडा कर देता है।
  • Vivo V25 5G में 44W फ्लैशचार्ज और स्मार्ट चार्जिंग इंजन तकनीक के साथ 4500mAh की बड़ी बैटरी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.