Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Chrome पर ब्लॉक करना चाहते हैं कोई वेबसाइट, बस फॉलो कर ले ये स्टेप्स

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 02:00 PM (IST)

    Google अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स और अपडेट लाता रहता है। इसके अलावा साइट अपने कस्टमर्स की सुरक्षा को भी ध्यान में रखता है। आपको बता दें कि गूगल आपको क्रोम पर किसी भी बेवसाइट को ब्लॉक किया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप क्रोम पर किसी बेवसाइट को ब्लॉक कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Google Chrome पर ब्लॉक करना चाहते हैं कोई वेबसाइट, यहां जानें जरूरी डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप किसी बेवसाइट को ब्लॉक करना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एक्सटेंशन, पैरेंटल कंट्रोल ऐप्स, 'होस्ट' फाइल और कुछ और तरीकों का इस्तेमाल करके आप विंडोज और मैक पर Google Chrome में वेबसाइटों को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बेवसाइट को ब्लॉक कर सकते  हैं।

    Chrome एक्सटेंशन का उपयोग करके ब्लॉक करें वेबसाइट

    • Google Chrome पर वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का सबसे सुविधाजनक और सीधा तरीका एक्सटेंशन है। यहां हम आपको इसके बारे में बताएंगे।
    • सबसे पहले अपने विंडोज लैपटॉप या मैकबुक पर Google Chrome खोलें।
    • अब क्रोम वेब स्टोर में जाकर ब्लॉकसाइट क्रोम एक्सटेंशन इंस्टॉल करें।
    • इसके बाद एक्सटेंशन का उपयोग करके Chrome पर वेबसाइट को ब्लॉक करें।
    • अब 'Add to Chrome' बटन का चयन करें और फिर 'ऐड एक्सटेंशन' पर टैप करें।
    • एक्सटेंशन जोड़ने के बाद, उस वेबसाइट पर जाएं, जिसे आप क्रोम से ब्लॉक करना चाहते हैं।
    • अब ऊपर से 'एक्सटेंशन' बटन चुनें और यहां से 'ब्लॉकसाइट' चुनें।
    • इसके बाद एक्सटेंशन का उपयोग करके Chrome पर वेबसाइट को ब्लॉक करें।
    • यहां एक छोटी सी विंडो खुलेगी और ब्लॉक दिस साइट पर क्लिक करें।
    • अब अगली बार जब आप किसी विशेष वेबसाइट पर जाने का प्रयास करेंगे, तो एक्सटेंशन वेबसाइट को लोड होने से रोक देगा।

    यह भी पढ़ें - Government True Caller: फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम, सरकार जल्द लाएगी ट्रूकॉलर जैसा ऐप

    पेरेंटल कंट्रोल का उपयोग करके बेवसाइट ब्लॉक करना

    • ये उन साइट को ब्लॉक करने में मददगार होगा, जो आपके बच्चों के लिए सही नहीं है या आप उनको इसका एक्सेस नहीं देना चाहते हैं। इसके लिए आपको हमारे बताए कुछ स्टेप्स फॉलों करने होंगे।
    • सबसे पहले अपने विंडोज लैपटॉप पर सेटिंग्स ऐप खोलें।
    • अब साइड मेनू से,'अकाउंट्स' ऑप्शन को चुनें और फिर माइक्रोसॉफ्ट फेमिली में 'ओपन फैमिली ऐप' बटन पर टैप करें।
    • इसके बाद ऐप खोलने के बाद,ऐड फैमिली मेंबर' चुनें।
    • यहां आप अपना या अन्य लोगों का एक सेकेंडरी Microsoft अकाउंट जोड़े, जिस पर आप वेबसाइट एक्सेस को प्रतिबंधित करना चाहते हैं।
    • इसके बाद आप अकाउंट के जुड़ने के बाद, अकाउंट पर टैप करें।
    • इसके बाद आप 'कंटेट फ़िल्टर' पर जाएं और फिर 'ब्लॉक बेवसाइट' चुनें, जहां आपको उस वेबसाइट का यूआरएल जोड़ने के लिए कहा जाएगा जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
    • इसी तरह आप 'प्लस' आइकन का चयन करके ब्लॉक लिस्ट और वेबसाइटें जोड़ सकती है।

    यह भी पढ़ें - विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो ऐसे एक्‍टिवेट करें अपना UPI, यहां देखें स्‍टेप बाय स्‍टेप गाइड