Move to Jagran APP

विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो ऐसे एक्‍टिवेट करें अपना UPI, यहां देखें स्‍टेप बाय स्‍टेप गाइड

अगर आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं और पेमेंट को लेकर परेशान है तो हम आपको बताने वाले है कि आप बाहर भी यूपीआई का इस्तेमाल कैसे कर सकते है। जैसा हम जानते हैं कि यूपीआई अपने कस्टमर्स को इसकी सुविधा देता है। इस सुविधा को आप श्रीलंका मॉरीशस भूटान ओमान नेपाल जैसे कुछ देशों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Sat, 24 Feb 2024 09:17 AM (IST)Updated: Sat, 24 Feb 2024 09:17 AM (IST)
विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो ऐसे एक्‍टिवेट करें अपना यूपीआई

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जब हम कही बाहर विदेश में जाते हैं तो हमारी सबसे बड़ी समस्या पेमेंट को लेकर आती है। मगर इस समस्या का समाधान एकीकृत भुगतान इंटरफेस यानी UPI ने की है। अब इसकी सेवाएं भारत के अलावा कई देशों में उपलब्ध हैं।

यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे विदेशों में पेमेंट के लिए अपना यूपीआई एक्टिवेट कर सकते हैं। यहां आपको इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया जा रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

कैसे एक्टिवेट करें UPI पेमेंट

  • अगर आप PhonePay पर UPI इंटरनेशनल एक्टिव करना चाहते हैं तो आपको हमारे बताए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
  • सबसे पहले UPI ऐप खोलें और अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • अब पेमेंट सेटिंग सेक्शन में जाकर UPI इंटरनेशनल चुनें।
  • जिस बैंक खाते का उपयोग आप अंतर्राष्ट्रीय UPI भुगतान के लिए करना चाहते हैं उसके आगे एक्टिव बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना UPI पिन दर्ज करें।

यह भी पढ़ें- 50MP प्राइमरी कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानिए ऑफर डिटेल्स

Google Pay पर कैसे करें एक्टिवेट

  • सबसे पहले Google Pay ऐप खोलें और स्कैन QR कोड स्कैन पर टैप करें।
  • अब किसी अंतर्राष्ट्रीय व्यापारी का क्यूआर कोड स्कैन करें।
  • इसके बाद अपने अनुसार राशि दर्ज करें।
  • अब वह बैंक खाता चुनें जिसका आप भुगतान करना चाहते हैं।
  • फिर 'यूपीआई इंटरनेशनल' को एक्टिव करने के लिए एक स्क्रीन दिखाई देती है।
  • यहां UPI इंटरनेशनल सक्रिय करें पर टैप करें।

इन देशों में मिलेगी सुविधा

  • जिन देशों में आप यूपीआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन देशों की लिस्ट में श्रीलंका, मॉरीशस, भूटान, ओमान, नेपाल, फ्रांस और यूएई शामिल हैं।
  • नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की अंतर्राष्ट्रीय शाखा NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने 10 दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में क्यूआर-आधारित यूपीआई भुगतान को सक्षम किया है, जिसके लिए अन्य देशों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इनमें मलेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, वियतनाम, सिंगापुर, कंबोडिया, दक्षिण कोरिया, जापान, ताइवान और हांगकांग शामिल हैं। भारत यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, यूरोपीय देशों और अमेरिका में भी UPI सेवा समर्थन लाने के लिए काम कर रहा है।
  • इसका मतलब यह है कि आप इनमें से किसी भी देश में भारतीय रुपये को स्थानीय मुद्रा में परिवर्तित नहीं कराने का विकल्प चुन सकते हैं और यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने के लिए अपने फोन के ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
  • आपको बता दें कि इंटरनेशनल पेमेंट के लिए आप केवल उन बैंक का ही प्रयोग कर सकते हैं, जो UPI इंटरनेशनल को सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या 2024 में बंद हो जाएगा Gmail? Google ने खुद दिया सभी सवालों का जवाब


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.