Move to Jagran APP

50MP प्राइमरी कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानिए ऑफर डिटेल्स

Motorola Edge 40 Neo को खरीदने वाले ग्राहकों के पास शानदार मौका है। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर बहुत कम कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। अगर यहां से इसे खरीदा जाता है तो कई तरह के ऑफर्स का लाभ आप ले सकते हैं। यहां इसकी कीमत और ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Sat, 24 Feb 2024 07:30 AM (IST)Updated: Sat, 24 Feb 2024 07:30 AM (IST)
Motorola Edge 40 Neo पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। डिस्काउंट के साथ अगर नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन अच्छी डील नहीं मिल रही है तो ये खबर आपके काम की साबित होगी। यहां हम एक ऐसा फोन लेकर आए हैं जिसको ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर कई खास ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। अगर इसे आप खरीदते हैं आपकी अच्छी खासी बचत हो सकती है।

कीमत और ऑफर्स

  • जिस फोन के बारे में हम यहां बता रहे हैं वह Motorola Edge 40 Neo है। यह फ्लिपकार्ट पर 27,999 रुपये की बजाय 22,999 रुपये की कीमत मिल रहा है।
  • इस हिसाब से देखा जाए तो इस पर लगभग 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • Citi-branded बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत तक की छूट का लाभ लिया जा सकता है।
  • इस फोन को EMI के साथ भी लेने का मौका दिया जा रहा है। 

Motorola Edge 40 Neo स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- इस फोन में 6.55 इंच की Full HD+ pOLED डिस्प्ले दी जाती है। इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्टज, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका रेजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है।

प्रोसेसर- इस फोन में परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7030 चिपसेट दिया गया है।

रैम/स्टोरेज- यह फोन 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है।

बैक कैमरा- इस फोन के बैक पैनल पर 50MP + 13MP कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी शौकीनों के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।

बैटरी- फोन में पावर देने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी प्रदान की गई है।

कनेक्टिविटी- इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट 2.0, ब्लूटूथ v5.3, वाई-फाई और एनएफसी सपोर्ट दिया जाता है।

कलर वेरिएंट- यह फोन ब्लैक ब्यूटी, Caneel Bay, Peach Fuzz और Soothing Sea कलर में पेश किया जाता है।

ये भी पढ़ें- क्या 2024 में बंद हो जाएगा Gmail? Google ने खुद दिया सभी सवालों का जवाब


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.