पुराने PAN Card को PAN 2.0 में करें अपग्रेड, यहां सिर्फ 9 स्टेप्स फॉलो कर मिलेगा नया पैन कार्ड
क्या आप भी अपने पुराने पैन कार्ड को नए PAN 2.0 में अपग्रेड करने की सोच रहे हैं? तो आज हम आपको इसे अपग्रेड करने का बहुत ही आसान तरीका बताएंगे। जहां आप e-PAN फ्री में ले सकते हैं तो वहीं फिजिकल पैन कार्ड के लिए आपको मामूली शुल्क देना होगा। इस साइट पर जाकर आप सिर्फ 9 स्टेप्स फॉलो करके नया पैन कार्ड ले सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में आयकर विभाग द्वारा कुछ वक्त पहले पैन कार्ड सिस्टम को और ज्यादा एडवांस करने के लिए PAN 2.0 पेश किया गया है। इसका मकसद सिक्योरिटी को बेहतर बनाना और पूरे प्रोसेस को और ज्यादा आसान बनाना है। इसमें स्कैन करने वाले एलिजिबल QR कोड वाले e-PAN की सुविधा दी गई है, जो फास्ट सर्टिफिकेशन ऑफर करता है और पैन कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी या इसके गलत इस्तेमाल की संभावनाओं को कम कर देता है।
इस e-PAN का डिजिटल वर्जन तो फ्री में उपलब्ध है और इसे आप ईमेल के जरिए तुरंत ले सकते हैं। जबकि फिजिकल पैन कार्ड मामूली शुल्क अदा करने के बाद आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर आ जाता है। हालांकि अगर आपके पास पहले से एक रेगुलर पैन कार्ड है जिसमें QR कोड नहीं है तो वह अभी भी अभी पूरी तरह से वैलिड है। यानी आपको इसे अपडेट करना कंपल्सरी नहीं है।
PAN 2.0 या e-PAN कौन करता है जारी?
इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी पैन जारी करने वाली एजेंसी के बारे में जानना होगा। बता दें कि देश में पैन सर्विस दो ऑथराइज्ड एजेंसियों के जरिए दी जाती हैं। इसमें पहले नंबर पर Protean eGov Technologies Limited (NSDL) है।
जबकि दूसरी एजेंसी UTI Infrastructure Technology and Services Limited (UTIITSL) है। अब इस बात का पता लगाने के लिए आपको अपने मौजूदा पैन कार्ड के पीछे चेक करना होगा कि यह किस एजेंसी द्वारा आपको पैन कार्ड जारी किया गया है। उसी के अनुसार आप अप्लाई कर सकते हैं।
Protean (NSDL) के जरिए PAN 2.0 कार्ड अप्लाई कैसे करें?
- इसके लिए सबसे पहले Protean की री-प्रिंट वेबसाइट पर जाएं।
- इधर अब अपना पैन नंबर, आधार नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें।
- डेक्लरेशंस को एक्सेप्ट करें और “Submit” पर क्लिक करें।
- मास्क किए गए पैन डिटेल्स को वेरीफाई करें और OTP प्राप्त करने के लिए मोबाइल/ईमेल/दोनों को सेलेक्ट करें।
- अब आपको OTP मिलेगा उसे एंटर करें और 10 मिनट के अंदर वेरीफाई करें।
- इसके बाद पेमेंट पेज पर जाएं, टर्म्स को एक्सेप्ट करें और 50 रुपये का रीप्रिंट शुल्क दें।
- पेमेंट के बाद आपको एक रसीद मिलेगी उसे सेव कर लें।
- 24 घंटे बाद आप अपना e-PAN डाउनलोड कर सकते हैं।
- फिजिकल पैन कार्ड 15 से 20 दिन के अंदर आपके Registered एड्रेस पर पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें: Pan Card में ऑनलाइन कैसे करें कोई भी बदलाव, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।