Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pan Card में ऑनलाइन कैसे करें कोई भी बदलाव, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 12:54 PM (IST)

    Pan Card Online Correction fees and steps पैन कार्ड देश की हर एक नागरिक की पहचान से जुड़ा हुआ है। इनकम से संबंधित किसी भी काम के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है। अगर आपने पैन कार्ड बनाते वक्त किसी भी तरह की गलती की है तो इसे घर बैठे ही ठीक किया जा सकता है। चलिए अब इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस भी देख लेते हैं।

    Hero Image
    Pan Card में कैसे करें बदलाव, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पैन कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसके बिना कोई भी डॉक्यूमेंट से जुड़ा काम करने में परेशानी आ सकती है। खासकर वे काम जो आपकी सैलरी या इनकम से जुड़ा हो। इसलिए पैन कार्ड में सभी डिटेल्स सही रूप से दर्ज होना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपकी कोई जानकारी पैन कार्ड में गलत दर्ज हुई है, तो इसे घर बैठे ही ठीक किया जा सकता है। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

    कैसे करें पैन कार्ड से जुड़ा बदलाव?

    स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाय़

    स्टेप 2- इसके बाद पैन कार्ड नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज कर, लॉगइन कर लें।

    स्टेप 3- लॉगइन करने के बाद आपको पैन कार्ड करेक्शन का ऑप्शन दिखेगा।

    स्टेप 4- इस पर क्लिक कर, पैन कार्ड नंबर और मांगी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट दर्ज करें।

    स्टेप 5- इसके बाद आपको कुछ रुपये फीस के रूप में भरने होंगे।

    स्टेप 6- अंत में फाइनल सबमिट कर, ट्रैक नंबर नोट कर लें।

    ट्रैक नंबर या दिए गए नंबर के जरिए आप पैन कार्ड में बदलाव के लिए अनुरोध का स्टेटस जान सकते हैं। ये जान सकते हैं कि ये बदलाव कब तक पूरा हो जाएगा या पैन कार्ड में दिखने लगेगा। 

    ये ध्यान रखें कि आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। इसके साथ ही पैन कार्ड में एक मोबाइल नंबर रिजर्स्ड होना चाहिए। ताकि आपको ओटीपी प्राप्त करने में दिक्कत ना हो। इसके अलावा अगर आपके एरिया में नेट या इंटरनेट की समस्या रहती है, तो आप ऑफलाइन भी पैन कार्ड की केरेक्शन कर सकते हैं।

    कैसे करें ऑफलाइन केरेक्शन?

    अगर आप पैन कार्ड में ऑफलाइन तरीके से बदलाव कराना चाहते हैं, तो उसके लिए पैन कार्ड सर्विस ऑफिस जाना होगा। यहां जाकर आप किसी भी अधिकारी से पैन कार्ड में बदलाव के लिए फॉर्म की मांग कर सकते हैं। जिसके बाद फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स को दर्ज कर, मांगे गए डॉक्यमेंट को अटैच कर ले।

    जिसके बाद कुछ दिनों बाद ही आपका पैन कार्ड में बदलाव दर्ज हो जाएगा।