Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी बिजली खाती है छोटी सी All Out मशीन, महीनेभर हर रात चले तो कितना आएगा बिल; कभी सोचा है?

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 07:20 PM (IST)

    Good Knight या All Out जैसी मॉस्किटो किलर मशीनें आजकल ज्यादातर घरों में मौजूद होती हैं। मच्छरों के आतंक से बचने के लिए एक सबसे आसान तरीका होता है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि अगर इस मशीन को एक महीने तक रोज चलाया जाए तो ये बिजली के बिल में कितनी कंट्रीब्यूशन देता है। आइए जानते हैं। 

    Hero Image

    मॉस्किटो किलर मशीन कितनी बिजली खाती है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क,नई दिल्ली। भारत में उमस भरे गर्मियों के मौसम में मच्छरों की तादाद बढ़ जाती है। ऐसे में ज्यादातर लोग रात में Good Knight या All Out जैसी मॉस्किटो किलर मशीन यूज करते हैं। ये मशीनें मच्छर भगाने में मददगार साबित होती है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि इसे अगर आप रोज लंबे समय तक यूज करें तो ये कितनी बिजली खाती हैं। आइए जानते हैं एक महीने का कैलकुलेशन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मशीनें कैसे काम करती हैं?

    Good Knight जैसी ज्यादातर मॉस्किटो किलर मशीनें लिक्विड वेपोराइजर या हीटिंग मैट्स यूज करती हैं। ये डिवाइस सॉकेट में प्लग होती हैं और मच्छर भगाने वाले केमिकल को हवा में धीरे-धीरे रिलीज करने के लिए हीट यूज करती हैं। डिवाइस ऑन रहने पर गर्म रहती है, लेकिन ये गीजर या आयरन की तरह ज्यादा गर्म नहीं होती, इसलिए इससे पावर कंजम्पशन बहुत कम होता है।

    पावर कंजम्पशन को समझें:

    Good Knight या ऐसी मशीनों की औसत पावर रेटिंग लगभग 5 वाट होती है। मान लीजिए आप इसे हर रात 10 घंटे ऑन रखते हैं।

    • ऐसे में 5W x 10 घंटे = 50W-आवर्स प्रति दिन
    • 30 दिन के महीने में: 50 x 30 = 1,500 वाट-आवर्स या 1.5 किलोवाट-आवर्स (kWh)
    • बिजली यूनिट्स में चार्ज होती है, और 1 यूनिट = 1 kWh
    • तो, मॉस्किटो मशीन महीने में 1.5 यूनिट्स यूज करती है।

    कितना आता है बिजली बिल?

    • भारत में बिजली की दरें अलग-अलग हैं, लेकिन घरों के लिए औसतन 6 से 8 रुपये प्रति यूनिट होती है।
    • तो, मशीन चलाने की मंथली कॉस्ट है:
    • 6 रुपये x 1.5 = 9 रुपये या ज्यादा से ज्यादा 8 रुपये x 1.5 = 12 रुपये।
    • यानी सिर्फ 9-12 रुपये प्रति माह।

    एक तरह से समझें तो 10 घंटे रोज मॉस्किटो किलर मशीन यूज करने से आपकी जेब पर काफी बोझ नहीं पड़ता। ये एनर्जी-एफिशिएंट डिवाइस है, जिसकी लागत पूरे महीने में एक कप चाय की कीमत से भी कम है। तो अगर आप मॉस्किटो-प्रोन एरिया में रहते हैं, तो बेझिझक अपनी मशीन हर रात चलाएं। ये सेफ, इफेक्टिव और एनर्जी एफिशिएंट है। बस ध्यान रखें कि रिफिल को समय पर बदलते रहें रखें ताकि ये सही से काम करे।

    यह भी पढ़ें: हो जाएं तैयार! जल्द होने वाली है BSNL की फ्लैश सेल, फ्री डेटा से लेकर बड़े डिस्काउंट तक की है उम्मीद