हो जाएं तैयार! जल्द होने वाली है BSNL की फ्लैश सेल, फ्री डेटा से लेकर बड़े डिस्काउंट तक की है उम्मीद
BSNL जल्द भारत में फ्लैश सेल आयोजित करेगा, जिसमें फ्री डेटा, ब्रॉडबैंड डील्स, या डिस्काउंट्स मिल सकते हैं। इसकी जानकारी सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने X हैंडल के जरिए दी है। हालांकि, कंपनी ने अभी सेल के लिए तारीख नहीं बताई है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।
BSNL की फ्लैश सेल जल्द होने वाली है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द भारत में फ्लैश सेल आयोजित करने जा रहा है। स्टेट-ओन्ड टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी घोषणा की है और अपकमिंग डील्स को टीज़ भी किया है। फ्लैश सेल में कंज्यूमर्स को फ्री डेटा, ब्रॉडबैंड डील्स या डिस्काउंट्स मिलने की उम्मीद है। बता दें कि, ये डेवलपमेंट BSNL की भारत में 5G सर्विस और प्रीपेड और पोस्टपेड SIM कार्ड्स की डोरस्टेप डिलीवरी शुरू होने की हालिया घोषणा के बाद हुई है।
BSNL फ्लैश सेल डिटेल्स
X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट में, BSNL ने भारत में फ्लैश सेल को टीज़ किया है। साथ में वीडियो क्लिप में कहा गया, 'कुछ बड़ा लैंड करने वाला है! क्या आप अनएक्सपेक्टेड एक्सपीरियंस के लिए तैयार हैं?' हालांकि, फ्लैश सेल की तारीख अभी नहीं बताई गई है और इसे केवल 'कमिंग सून' लिखा गया है।
स्टेट-ओन्ड टेलीकॉम ऑपरेटर ने X यूजर्स से सेल के दौरान उपलब्ध होने वाले ऑफर्स का अनुमान लगाने को भी कहा है। टीजर के मुताबिक, BSNL कंज्यूमर्स को फ्री डेटा, ब्रॉडबैंड डील्स या बड़े डिस्काउंट्स मिल सकते हैं।
FLASH SALE ALERT!
— BSNL India (@BSNLCorporate) June 26, 2025
The BSNL FLASH SALE is almost here and it comes with a mystery twist!
We’re giving YOU the chance to guess what's coming:
FREE Data?
A. Superfast Broadband Deals?
B. Massive Discounts?
Comment your guess now!
Stay Tuned.#BSNL #BSNLSale #FlashSale… pic.twitter.com/FpMAHdfY0O
खास बात है कि, BSNL फ्लैश सेल ऐसे समय में आ रहा है जब टेलीकॉम ऑपरेटर भारत के टेलीकॉम सेक्टर में सब्सक्राइबर मोमेंटम खो रहा है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा हाल ही में जारी टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन डेटा से पता चलता है कि अप्रैल में 0.2 मिलियन कुल सब्सक्राइबर्स की कमी हुई। इसके अलावा, डेटा से ये भी पता चलता है कि उसी पीरियड में BSNL के 1.8 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर्स में कमी आई।
सब्सक्राइबर्स को वापस पाने के लिए BSNL ने कई नई पहल शुरू की हैं। इस महीने की शुरुआत में, टेलीकॉम ऑपरेटर ने भारत में अपनी 5G सर्विस की घोषणा की। इसे Q-5G (Quantum 5G का शॉर्ट) नाम दिया गया है, जो BSNL के 5G नेटवर्क की 'पावर, स्पीड, और फ्यूचर' को रिफ्लेक्ट करने वाला बताया गया है। इसके अलावा, इसने प्रीपेड और पोस्टपेड SIM कार्ड्स की डोरस्टेप डिलीवरी भी शुरू की है, जो Airtel, Jio, और Vodafone Idea (Vi) जैसे प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स पहले से ऑफर करते हैं।
इस नई सर्विस के जिरए कंज्यूमर्स नया कनेक्शन ले सकते हैं या अपनी मौजूदा नंबर को BSNL में पोर्ट कर सकते हैं और SIM को अपने घर पर डिलीवर करवा सकते हैं। उन्हें सेल्फ-KYC के लिए कस्टमर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद SIM डिलीवर होगी। BSNL के मुताबिक, किसी भी डाउट या क्वेरीज के लिए कंज्यूमर्स हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1503 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।