Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूलर भी चलेगा और ठंडक भी मिलेगी, 5 हजार का ये डिवाइस दिलाएगा चिपचिपी उमस से राहत

    Dehumidifier Under Rs 5000: उसम वाली गर्मी में कूलर चलाने से राहत नहीं मिलती और एसी खरीदना सबके बस में नहीं होता। ऐसे में ग्राहकों को हम यहां डीह्यूमिडिफायर के बारे में बताने जा रहे हैं। वैसे डीह्यूमिडिफायर काफी महंगे भी आते हैं। लेकिन, हम यहां आपको एक किफायती ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

    By Saket Singh Edited By: Subhash Gariya Updated: Fri, 27 Jun 2025 11:12 AM (IST)
    Hero Image

    5,000 रुपये का ये अप्लायंस कर देगा उमस की छुट्टी। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में अब तेज गर्मी के दिन लगभग जा चुके हैं और अब चिपचिपी उमस वाली गर्मी से लोग परेशान हैं। इस मौसम में अगर आपके पास एयर कंडीशनर हो तो समस्या नहीं आती। लेकिन, अगर आप घर में कूलर चला रहे हैं तो काफी उमस होती है। क्योंकि, कूलर गर्मी में तो बेहतर काम करता है लेकिन उमस में इससे राहत नहीं मिलती है और एसी खरीदना सबके बस में नहीं होता। ऐसे में डीह्यूमिडिफायर एक बेहतर ऑप्शन है जो कम कीमत में आपको राहत दे सकता है। ऐसे में हम यहां आपको अमेजन 5,000 रुपये की कीमत में मिल रहे एक ऐसे ही ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन पर फिलहाल Bequest Dehumidifier, 35 OZ Small Dehumidifiers for Room for Home को 5,099 रुपये में सेल किया जा रहा है। Bequest डीह्यूमिडिफायर को छोटे और मीडियम प्लेस जैसे बेडरूम (लगभग 280 वर्ग फीट तक), बाथरूम या क्लोजेट्स के लिए डिजाइन किया गया है। ये नम हवा को यूनिट में खींचता है, इसे ठंडा करता है ताकि पानी कंडेंस होकर रिजर्वायर में इकट्ठा हो, फिर ड्राई हवा को कमरे में वापस छोड़ता है। ये रिलेटिव ह्यूमिडिटी को हेल्दी रेंज (40-60%) में रखकर मोल्ड, फफूंदी, बदबू, डस्ट माइट्स और सांस की परेशानी जैसी समस्याओं को रोकने में मदद करता है।

    ये अप्लायंस कंपनी के दावे के मुताबिक घंटे भर में 1 किलोवाट एनर्जी से भी कम का इस्तेमाल करते हुए 24 घंटे के भीतर 450ml) तक पानी निकाल सकता है। इसमें एक डेडिकेटेड लाइट बटन भी दी गई है। ये एक अल्ट्रा क्वाइट ऑपरेशन (28dB) भी ऑफर करता है। ऐसे में ये बेडरूम और ऑफिस दोनों के लिए आइडियल है।

    सेफ्टी टिप्स

    ये Bequest यूनिट कॉम्पैक्ट और ऑटो शट-ऑफ फीचर के कारण इस्तेमाल करने में आसान है। स्ट्रॉन्ग और सेफ परफॉर्मेंस के लिए, इसे सेंट्रली अच्छे से रखें। साथ ही इसे ड्राई हवा की समस्याओं को रोकने के लिए लगातार कम ह्यूमिडिटी में चलाने से बचें। साथ ही मोल्ड या बैक्टीरियल ग्रोथ रोकने के लिए टैंक और फिल्टर को नियमित साफ करें।

    आपको बता दें कि इस अप्लायंस के बारे में केवल उदाहरण के तौर पर बताया गया है। हमने इसे असल दुनिया में इस्तेमाल नहीं किया है। ऐसे में पाठक अपने विवेक से कोई दूसरा प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं। साथ ही कीमत का चुनाव भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Apple iPhone 17 सीरीज की सितंबर में होगी लॉन्चिंग, देखने को मिलेंगे कई बदलाव