बड़े काम के होते हैं मोबाइल फोन में मिलने वाले ये सेंसर, आपकी हर एक्टिविटी पर रखते हैं नजर
Smartphone Sensor स्मार्टफोन में कई तरह के सेंसर दिए जाते हैं। ये सेंसर आपको कई तरह से काम को आसान करने में मदद करते हैं। चलिए डिटेल से जानते हैं मोबाइल फोन में कौन-कौन से सेंसर मिलते हैं और उनका काम क्या होता है। (फोटो-जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल कई कामों के लिए करते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप किसी से कॉल पर बात करते हैं तो आपकी मोबाइल फोन की स्क्रीन कान पर लगाते ही ऑफ क्यों हो जाती है। इसके पीछे का कारण मोबाइल फोन के सेंसर होते हैं।
हमारे स्मार्टफोन में कई तरह से के सेंसर दिए जाते हैं। यही वजह है की जिस मोबाइल में जितना सेंसर लगा हुआ होता है वह मोबाइल उतना ही स्मार्ट होता है। चलिए डिटेल से जानते हैं आपको मोबाइल फोन में कौन-कौन से सेंसर मिलते हैं और उनका काम क्या होता है।
फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor)
फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल हम अपने फोन में करते हैं। इसका इस्तेमाल हम फोन को लॉक करने और अनलॉक करने में करते हैं। इस सेंसर को बायोमेट्रिक सेंसर भी कहा जाता है। जब आप अपनी उंगलियों को सेंसर पर रखते हैं तो आपका फोन अनलॉक हो जाता है। ज्यादातर यह सेंसर मोबाइल के आगे या पीछे की तरफ होता हैं पर कुछ मोबाइल फ़ोन में यह इन डिस्प्ले मतलब मोबाइल स्क्रीन में भी दिया जाने लगा हैं।
एक्सेलेरोमीटर सेंसर (Accelerometer sensor)
इस सेंसर का इस्तेमाल मोबाइल की स्क्रीन को हॉरिजॉन्टल (लैंडस्केप) या वर्टिकल (फोन को सीधे खड़े करके) में किया जाता है। जब हम कोई वीडियो या मूवी देखते हैं तुम अपनी स्क्रीन को ऑटो रोटेट पर रखते हैं। ऑटो रोटेट करने पर यही सेंसर काम करता है। यह सेंसर सभी स्मार्टफोन में इस्तेमाल की जाती है | इसे ग्रेविटी सेंसर भी कहा जाता है। यह सेंसर मोशन जेस्चर को भी डिटेक्ट करता है।
प्रोक्सिमिटी सेंसर (Proximity Sensor)
जब हम किसी से फोन कॉल पर बात कर रहे होते हैं तो हमारी फोन की स्क्रीन ऑफ हो जाती है। ये प्रोक्सिमिटी सेंसर की वजह से होता है। ये सेंसर मोबाइल फोन की डिस्प्ले के पास लगी होती है। ये इसलिए दिया जाता है ताकि बात करने के दौरान आपके स्किन से टच होकर कुछ टाइप न हो जाये।
एम्बिएंट लाइट सेंसर (Ambient light sensor)
इस सेंसर को वर्चुअल सेंसर या फोटो सेंसर के नाम से भी जाना जाता है। ये आम सेंसर आजकल सारे स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं। यह सेंसर मोबाइल फोन में ब्राइटनेस को आपके आस-पास लाइट के हिसाब से एडजस्ट करने के काम करता है। इससे आपको पहन चलाने में दिक्क्त नहीं होती है। जब हम धुप में या भर अपने फोन को चलाते हैं तो हमारी डिस्प्ले ऑटोमैटिक ब्रिएटनेस को एडजस्ट कर लेती है।
जायरोस्कोप सेंसर (Gyroscope sensor)
इस सेंसर को एंगुलर वेलोसिटी सेंसर के नाम से भी जाना जाता है। अगर इसे आसान भाषा में समझे तो पहले जब हम कार रेसिंग या airplane गेम खेलते थे तब गाड़ी या एयरप्लेन को मोड़ने के लिए स्क्रीन में टच करना पड़ता था पर इस सेंसर के वजह से अब हमें स्क्रीन को टच करना नहीं पड़ता सिर्फ मोबाइल को लेफ्ट, राईट या ऊपर, नीचे करने से काम बन जाता हैं।
मैगनेटोमीटर सेंसर (Magnetometer Sensor)
हम अपने फोन में कम्पास का इस्तेमाल करते हैं तब ये सेंसर काम में आता है। इस सेंसर का इस्तेमाल दिशा को बताने के लिए किया जाता है। ये सेंसर लगभग सारे स्मार्टफोन में देखने को मिलता है।
पैडोमीटर सेंसर (Pedometer sensor)
मोबाइल फोन में मिलने वाला ये सेंसर फुट स्टेप को मापने के काम में आता है। ये सेंसर आदमी के हाथ और कमर को मूवमेंट को डिटेक्ट करके चले हुए स्टेप को कैलकुलेट करता है। ये सेंसर आमतौर पर स्मार्ट बैंड और स्मार्टवॉच में देखने को मिलता है। कुछ प्रीमियम फोन में ये सेंसर मिलता है। अगर आपके मोबाइल में पैडोमीटर सेंसर है तो आप कितनी दुरी चलें इसका पता कर सकते हैं।
इंफ्रा रेड ब्लास्टर सेंसर (Infrared sensor)
इस सेंसर का इस्तेमाल Xiaomi स्मार्टफोन में देखने को मिलता है। यह सेंसर आमतौर पर रिमोट में पाया जाता है। इस सेंसर का इस्तेमाल करके आप अपने AC स्मार्ट टीवी को कंट्रोल किया जाता है। आप अपने मोबाइल से घर के appliances को चालू या बंद कर सकते हैं।
थर्मोमीटर सेंसर (Thermometer Sensor)
थर्मोमीटर सेंसर लगभग सभी स्मार्टफोन में देखने को मिलता है। ये सेंसर बताता है की आपका स्मार्टफोन कितना हिट हुआ है। इसी सेंसर की मदद से हम अपने स्मार्टफोन में टेम्प्रेचर का पता लगाते हैं। अगर आपका फोन ज्यादा गर्म हो गया है तो यह आपके मोबाइल की स्क्रीन को ऑफ कर देती है।
हॉल सेंसर (Hall sensor)
इस सेंसर की मदद से मोबाइल फोन की स्क्रीन ऑटोमैटिक ऑफ हो जाती है। इस के लिए एक मैग्नेटिक फ्लिप कवर चाहिए होता है जिसमें की एक मैगनेट लगा हुआ होता है। जब कवर को मोबाइल के डिस्प्ले के ऊपर ढक दिया जाता हैं तो वह मैगनेट उस सेंसर के संपर्क में आते ही मोबाइल की स्क्रीन को बंद कर देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।