Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    WhatsApp चैट्स पढ़ रहा है गूगल Gemini? तुरंत ऑफ कर लें ये सेटिंग

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 01:15 PM (IST)

    गूगल Gemini के जरिए Android डिवाइस पर कुछ ऐप्स के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके को बेहतर करने जा रहा है। Gemini आपके Phone मैसेज WhatsApp और यूटिलिटीज का ...और पढ़ें

    WhatsApp चैट्स पढ़ रहा है गूगल Gemini

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से Android यूजर्स को गूगल की तरफ से कुछ ईमेल मिल रहे हैं जिसमें बताया जा रहा है कि 7 जुलाई से गूगल उनके डिवाइस पर कुछ ऐप्स के साथ Gemini के इंटरैक्ट करने के तरीके को और भी बेहतर करने जा रहा है। टेक दिग्गज ने एक ईमेल में बताया है कि Gemini जल्द ही आपके डिवाइस पर फोन, मैसेज, WhatsApp और यूटिलिटीज का इस्तेमाल करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    72 घंटों तक सेव रहेगा डेटा

    इतना ही नहीं अपनी वेबसाइट पर भी Google ने बताया है कि Gemini ऐप आपको गूगल AI तक सीधा एक्सेस देगा और आपकी चैट आपके अकाउंट में 72 घंटों तक सेव भी रहेगी। आसान शब्दों में कहें तो आपकी पसंद चाहे जो भी हो गूगल आपका कुछ प्राइवेट डेटा स्टोर कर रहा है। यानी इसमें आपकी WhatsApp चैट भी शामिल होने वाली है।

    WhatsApp मैसेज रीड करेगा AI चैटबॉट

    हालांकि यह अपडेट Gemini को और भी यूजफुल बनाता है, क्योंकि AI चैटबॉट अब आपके WhatsApp मैसेज रीड कर सकता है और आपकी ओर से किसी को भी जवाब भी भेज सकता है, लेकिन कुछ यूजर्स जो नहीं चाहते कि यह उनकी प्राइवेट चैट रीड करे तो ये सेटिंग ऑफ कर सकते हैं।

    Gemini ऐप एक्टिविटी कैसे बंद करें?

    अगर आप नहीं चाहते कि सभी कनेक्टेड ऐप्स के लिए Gemini ऐप्स एक्टिविटी ऑन रहे तो आप ये सेटिंग बदल सकते हैं...  

    • सबसे पहले तो अपने Android डिवाइस पर Gemini ऐप ओपन करें।
    • इसके बाद ऊपर दाईं ओर प्रोफाइल पिक्चर आइकन पर टैप करें।
    • अब Gemini ऐप्स एक्टिविटी ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • अब नया पेज ओपन होगा जहां आपको एक टॉगल दिखेगा।
    • इधर से आप इस फीचर को ऑफ कर सकते हैं। 

    ओवरऑल देखें तो यह सेटिंग आपकी प्राइवेट चैट को सेफ रखने में काफी ज्यादा मदद कर सकती है लेकिन अगर आप चाहें तो इसे ऑन भी छोड़ सकते हैं। इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि इससे आपकी चैट लीक हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Google Pay से एक क्लिक में CIBIL स्कोर कैसे चेक करें? यहां देखें पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप