Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूल गए हैं iPhone का पासवर्ड तो इन आसान स्टेप्स से चुटकियों में करें अनलॉक

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Sun, 28 Apr 2019 05:50 PM (IST)

    यहां हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दे रहे हैं जिससे आप यह समझ पाएंगे कि लॉक्ड iPhone को कैसे अनलॉक किया जाएगा

    भूल गए हैं iPhone का पासवर्ड तो इन आसान स्टेप्स से चुटकियों में करें अनलॉक

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन का पासवर्ड भूल जाना काफी मुश्किल भरा साबित होता है। सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब आप iPhone का पासकोड भूल जाएं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि पासकोड भूल जाने के चलते आपका फोन अनलॉक नहीं हो पाएगा। इसी के चलते हम आपके लिए ये खबर लाएं हैं। यहां हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दे रहे हैं जिससे आप यह समझ पाएंगे कि लॉक्ड iPhone को कैसे अनलॉक किया जाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि इस प्रोसेस के बाद आपके फोन में मौजूद डाटा डिलीट हो जाएगा। अगर आपने बैकअप लिया होगा तो ही डाटा को रिकवर किया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone को इस तरह करें अनलॉक:

    1. सबसे पहले अगर आपके Mac/Windows PC में iTunes नहीं है तो उसे डाउनलोड कर लें।

    2. इसके बाद अपने iPhone को PC से कनेक्ट कर iTunes ओपन करें।

    3. इसके बाद आपको अपने iPhone को फोर्स रिस्टार्ट करना पड़ेगा।

    • फोर्स रिस्टार्ट के लिए अगर आप iPhone X या उससे ऊपर के वर्जन को इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर iPhone 8 या उससे ऊपर का वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके लिए आपको वॉल्यूम अप बटन को प्रेस कर तुरंत छोड़ना होगा। फिर वॉल्यूम डाउन बटन को प्रेस कर तुरंत छोड़ना होगा। इसके बाद साइड बटन को तब तक होल्ड कर रखें जब आपको रिकवरी मोड स्क्रीन न दिखाई दे।
    • iPhone 7 या iPhone 7 Plus के लिए साइड बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को प्रेस कर होल्ड करें। तब तक होल्ड करें जब तक रिकवरी मोड स्क्रीन न दिखाई दे।
    • अगर आपके पास iPhone 6s या कोई पुराना फोन है तो होम और टॉप साइड बटन को प्रेस कर होल्ड करें। जब तक रिकवरी मोड स्क्रीन न आ जाए।

    iPhone XRiPhone XS और iPhone XS Max को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कई यूजर्स इन्हें खरीदना भी चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो आप इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं। 

    4. इसके बाद आपको Restore or Update का विकल्प मिलेगा।

    5. यहां आपको Restore विकल्प को चुनना है।

    6. iTunes आपके iPhone के लिए सॉफ्टवेयर डाउनोलड करेगा।

    7. इस प्रोसेस में 15 मिनट से ज्यादा लग सकते हैं। प्रोसेस पूरा होने के बाद iPhone रिकवरी मोड से एग्जिट कर देगा।

    8. अगर ऐसा होता है तो आपको दोबारा से अपना iPhone, PC के साथ कनेक्ट कर फोर्स रिस्टार्ट करना होगा।

    9. ऐसा करने के बाद आपका फोन अनलॉक हो जएगा।

    नोट: समय-समय पर आपको अपने फोन का बैकअप लेते रहना चाहिए।

    Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

    यह भी पढ़ें:

    WhatsApp पर आने वाले वीडियोज और फोटोज को इन आसान तरीकों से करें कंट्रोल

    Airtel के 48 और 98 के प्रीपेड प्लान में मिल रहा 6GB तक डाटा बेनिफिट

    Flipkart Grand Gadget Days का आखिरी दिन, इन प्रोडक्टस पर मिल रहा 40,000 तक का डिस्काउंट