Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइवेट WhatsApp चैट को ऐसे कर सकते हैं ब्लर, फॉलो करें ये स्टेप्स

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 31 Mar 2023 07:48 PM (IST)

    कई बार ऑफिस में अपने लैपटॉप पर वॉट्सऐप लॉगिन करके किसी काम की वजह से बाहर चले जाते हैं। ऐसे में आपकी पर्सनल चैट को कई लोग पढ़ सकते हैं। आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने चैट को ब्लर कर सकते हैं।

    Hero Image
    Chrome extension called WA Web Plus protect your private conversations on WhatsApp

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनिया भर में लाखों लोग पर्सनल चैट करने के लिए WhatsApp  का इस्तेमाल करते हैं। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp दूसरों के साथ जुड़ने के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बन गया है। कई बार हम ऑफिस मे डेस्कटॉप पर अपना वॉटसऐप लॉगिन किए होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिस मे चैट करते समय अगर कोई पीछे से आकर आपकी चैट को पढ़ ले तो सोचिए क्या होगा। आज हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपनी प्राइवेट चैट को ब्लर कर सकते हैं। आइये जानते हैं ये फीचर कैसे काम करता है और इसको कैसे इस्तेमाल करते हैं। 

    अपने प्राइवेट चैट को ऐसे करें ब्लर

    हम अक्सर ऐसी परिस्थितियों का सामना करते हैं जहां हम ऑफिस में डेस्कटॉप या पीसी पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे होते हैं और कोई व्यक्ति वहां से गुजरता है और हमारी चैट को पढ़ लेता है। व्हाट्सऐप के लिए डब्ल्यूए वेब प्लस नामक एक वेब एक्सटेंशन यूजर को इस प्रॉब्लम को दूर करने में मदद कर सकता है। क्रोम स्टोर पर उपलब्ध यह एक्सटेंशन वॉटसऐप में आपके हाल के मैसेज,कॉन्टेक्ट नामों, कॉन्टेक्ट की फोटो और चैट मैसेज को ब्लर कर देगा ताकि कोई उन्हें देख न सके।

    इन स्टेप को करें फॉलो

    1. क्रोम वेब स्टोर खोलें और "WA Web Plus for WhatsApp" खोजें।
    2. "Add to Chrome" बटन पर क्लिक करें।
    3. टूलबार पर एक्सटेंशन के लिए एक नया शॉर्टकट दिखाई देगा।
    4. व्हाट्सऐप लॉन्च करने के लिए शॉर्टकट पर क्लिक करें।
    5. एक्सटेंशन का मेन्यू खोलने के लिए फिर से शॉर्टकट पर क्लिक करें।

    WA Web Plus for WhatsApp एक्सटेंशन की खासियत

    डब्ल्यूए वेब प्लस एक्सटेंशन मे और ढेरों फीचर को जोड़ा गया है। यूजर अपने कंप्यूटर से दूर जाने पर अपनी चैट को सुरक्षित रखने के लिए लॉक स्क्रीन पासवर्ड सेट कर सकते हैं। यह तब जरूरी होता है जब आप लंच ब्रेक लेते समय अपने पीसी को ऐसे ही ऑन छोड़ देते हैं। अगर वॉट्सऐप विंडो ओपन भी हो जाए तो कोई भी बिना पासवर्ड डाले इसे एक्सेस नहीं कर पाएगा। इसके अलावा, ये यूजर को अपने अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए अपने डेस्कटॉप ऐप पर एक पिन सेट करने का ऑप्शन देता है।