Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Pay में ऑटोपे कैसे कैंसिल करें, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    Updated: Fri, 30 May 2025 07:30 PM (IST)

    गूगल पे (GPay) में ऑटो पे फीचर से मंथली सब्सक्रिप्शन और यूटिलिटी बिल का पेमेंट आसान हो जाता है। कई बार ऑटोमेटिक पेमेंट्स को बंद करने की जरूरत होती है। गूगल पे पर ऑटोपे कैंसिल करना आसान है। प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें Autopay ऑप्शन चुनें सब्सक्रिप्शन सलेक्ट करें और कैंसिल ऑटोपे पर क्लिक करें। यूपीआई पिन डालकर कन्फर्म करें। ऑटोपे डेट से एक हफ्ते पहले कैंसिल करें।

    Hero Image
    Google Pay में ऑटोपे कैंसिल करने का आसान तरीका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Pay (GPay) में यूजर्स की पेमेंट मैनेजमेंट को आसान करने के लिए ऑटो पे का ऑप्शन मिलता है। इसकी मदद से यूजर्स अपने एनुअल या मंथली सब्सक्रिप्शन, यूटिलिटी बिल की पेमेंट आसानी से पूरा कर सकते हैं। हालांकि, कई बार हमें इन ऑटोमेटिक पेमेंट्स को बंद करने की जरूरत होती है। अगर आप भी गूगल पे पर शुरू किए ऑटोपे को कैंसिल करने का प्रोसेस खोज रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल पे पर ऑटोपे कैंसिल का प्रोसेस काफी आसान है। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीके से GPay में ऑटोपे को कैंसिल करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    GPay में ऑटोपे कैसे कैंसिल करें

    • स्टेप 1. अपने फोन में Google Pay की ऐप शुरू करें।
    • स्टेप 2. होम पेज पर दाईं ओर ऊपर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और Autopay ऑप्शन पर टैप करें।
    • स्टेप 3. यहां आपको एक्टिव ऑटोपे सब्सक्रिप्शन की लिस्ट देखने को मिलेगी।
    • स्टेप 4. अब जिस ऑटोपे बंद करना है उसे सलेक्ट करें और Cancel Autopay पर क्लिक करना है।
    • स्टेप 5. ऑटोपे कैंसिल करने के लिए आपको यूपीआई पिन डालना है। इसके बाद आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।

    इन बातों का रखें ध्यान

    कैंसिलेशन टाइमिंग - ऑटोपे कैंसिलेशन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि यह मर्चेंट टू मर्चेंट डिपेंड करता है। ऐसे में हमारी सलाह है कि ऑटोपे डेट से करीब एक हफ्ते पहले इसे कैंसिल कर दें।

    कॉन्टेक्ट टू मर्चेंट - कई केस में आपको ऑटोपे सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने के लिए सीधा मर्चेंट से कॉन्टेक्ट करना पड़ सकता है। चाहे आप गूगल पे ऐप से इसे कैंसिल कर चुके हों।

    पेंडिंग पेमेंट्स - अगर किसी सब्सक्रिप्शन की पेमेंट पहले से शेड्यूल है, तो संभव है कि कैंसिलेशन प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है।

    यह भी पढ़ें: Upcoming Launches: जून में लॉन्च होने वाले हैं ये धमाकेदार फोन, एक कॉम्पैक्ट मॉडल भी है लिस्ट में

    comedy show banner
    comedy show banner