Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Launches: जून में लॉन्च होने वाले हैं ये धमाकेदार फोन, एक कॉम्पैक्ट मॉडल भी है लिस्ट में

    नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करें। जून में OnePlus 13s Infinix GT 30 Pro और Vivo T4 Ultra जैसे कई शानदार फोन लॉन्च होने वाले हैं। Infinix GT 30 Pro 3 जून को लॉन्च होगा जिसमें MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर होगा। OnePlus 13s में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होगा। Vivo T4 Ultra में 100x जूम वाला कैमरा होगा।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Fri, 30 May 2025 05:22 PM (IST)
    Hero Image
    जून में ये फोन लॉन्च होने वाले हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना समझदारी हो सकता है। क्योंकि, जून में OnePlus 13s, Infinix GT 30 Pro और Vivo T4 Ultra जैसे कई शानदार फोन लॉन्च होने वाले हैं। ऐसे में हम यहां आपको जून में लॉन्च होने वाले फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए देखते हैं लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में जून 2025 में आने वाले फोन लॉन्च:

    Infinix GT 30 Pro:

    Infinix GT 30 Pro भारत में 3 जून को लॉन्च होगा। ये MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगा। पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए Motorola Edge 60 Pro में भी यही प्रोसेसर दिया गया था। फोन में Infinix का ‘Cyber Mecha Design’ भी मिलेगा, जिसमें ब्लेड व्हाइट वेरिएंट में व्हाइट लाइटिंग और डार्क फ्लेयर वर्जन में RGB लाइटिंग है। इसमें गेमिंग के लिए शोल्डर ट्रिगर्स भी हैं। फिलहाल GT 30 Pro के बारे में अभी और डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन इसके ग्लोबल डेब्यू से हमें इस गेमिंग-फोकस्ड डिवाइस के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है।

    OnePlus 13s:

    भारत में कॉम्पैक्ट फोन्स का दौर OnePlus 13s के साथ 5 जून से शुरू होगा। फोन में 6.32-इंच फॉर्म फैक्टर होगा और ये Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से के साथ आएगा, जो OnePlus 13 में भी मिलता है। इसके कॉम्पैक्ट साइज के अलावा, 13s में Plus key फीचर मिलेगा, जो iPhone के Action Button जैसा होगा और ये आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर को रिप्लेस करेगा। ये नया Key AI Plus Mind को सपोर्ट करेगा, जो स्क्रीन पर दिखने वाली इंफॉर्मेशन को सेव, कैटलॉग और रिकॉल करने में मदद करेगा।

    Vivo T4 Ultra:

    Vivo ने कंफर्म किया है कि T4 Ultra भारत में जल्द लॉन्च होगा, जिसमें 100x जूम वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। फिलहाल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन ये जून के पहले हाफ में आएगा। लीक्स के मुताबिक, T4 Ultra में 6.67-इंच pOLED 120Hz डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर हो सकता है। इसमें 50MP IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP पेरिस्कोप लेंस और 90W चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

    Poco F7:

    पहले चर्चा थी कि इसे मई में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन Poco F7 को अब जून 2025 में भारत में लॉन्च किया जाएगा। लीक्स के मुताबिक, ये Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से पावर्ड होगा, जो हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Neo 10 में भी है। फोन में LPDDR5X RAM, UFS 4.0 स्टोरेज और 7,550mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग हो सकती है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए OIS के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 20MP सेल्फी शूटर हो सकता है।

    OnePlus Nord CE 5:

    OnePlus Nord CE 5 को भारत में BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है और ये जून में लॉन्च होगा। लीक्स के मुताबिक, डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फ्लैट Full HD+ OLED डिस्प्ले हो सकता है। ये MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 7,100mAh की बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए Nord CE 5 में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: I’m Not a Robot पर क्लिक करने से क्या होता है, आप इंसान हैं या रोबोट कैसे चलता है पता?