BSNL नंबर एक्टिव रखने के लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान, कॉलिंग के साथ डेटा बेनिफिट भी मिलते हैं फ्री
बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए 197 रुपये का रिचार्ज प्लान एक बेहतरीन विकल्प है। यह प्लान 70 दिनों की वैधता के साथ आता है जिससे आपका बीएसएनएल नंबर एक्टिव रहेगा। इस प्लान में 15 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग फ्री है। यह उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है जो कम कीमत में अपने नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मोबाइल कनेक्शन लगभग हर घर तक पहुंच चुका है। हम में से कई लोग दो या उससे ज्यादा मोबाइल कनेक्शन रखते हैं। जियो, एयरटेल और वीआई के साथ बीएसएनल का नंबर कई लोग रखते हैं। अगर आप भी अपने बीएसएनएल नंबर को एक्टिव रखने के लिए सस्ता ऑप्शन तलाश रहे हैं तो हम आपको बेस्ट रिचार्ज प्लान बताएंगे, जिससे आप कम खर्च में बीएसएनएल के नंबर को एक्टिवेट रख पाएंगे।
BSNL नंबर एक्टिव रखने के लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के प्रीपेड रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में कई प्लान शामिल हैं। कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए अलग-अलग प्लान पेश किए हैं। यहां हम आपके लिए इन प्लान में से बेस्ट प्लान खोज कर लाए हैं तो कम रुपये में आपके बीएसएनएल नंबर को कई दिनों तक एक्टिव रखने में मददगार है।
BSNL का 197 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों तक की है। यानी यह प्लान 70 दिन तक न सिर्फ आपके कनेक्शन को एक्टिव रखेगा बल्कि इनकमिंग की सुविधा भी जारी रहेगी। इस प्लान की खूबियों की बात करें तो इसमें 15 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग फ्री मिलती है। इसके साथ ही 15 दिनों के लिए डेली 2जीबी अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है। 2जीबी डेटा खत्म हो जाने पर स्पीड घटकर 40KBPS हो जाती है। इसके साथ ही 15 दिनों के लिए रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
BSNL के इस प्लान में कॉलिंग और डेटा बेनिफिट भले ही 15 दिनों के लिए मिलते हों, लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। 15 दिनों बाद लोकल कॉलिंग के लिए 1 रुपये प्रति मिनट, एसटीडी कॉलिंग 1.3 रुपये प्रति मिनट लगेंगे। वीडियो कॉलिंग के लिए लोकल और नेशनल के लिए 2 रुपये प्रति मिनट देने होंगे। एसएमएस की बात करें तो लोकल एसएमएस 80 पैसा और नेशनल एसएमएम के 1.20 रुपये देने होंगे। डेटा की बात करें तो फ्री डेटा खत्म होने के बाद 25 पैसा प्रति एमबी चार्ज देना होगा।
किन यूजर्स के लिए है प्लान
BSNL का 197 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो अपने नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 70 दिन के लिए इनकमिंग मिलती है। इसके साथ ही यूजर्स को 15 दिनों के लिए कॉलिंग, डेटा और एसएमएस बेनिफिट भी मिलते हैं। अगर सिर्फ सिम एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं तो बीएसएनएल यूजर्स के लिए 197 रुपये वाला प्लान बेस्ट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।