Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का धमाकेदार फैमिली प्लान: एक ही बिल में 4 कनेक्शन, 75GB डेटा और फ्री कॉलिंग

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 03:30 PM (IST)

    बीएसएनएल अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 999 रुपये का एक नया प्लान लेकर आया है जिसमें एक बिल पर चार कनेक्शन चलाए जा सकते हैं। इस प्लान में कुल 75 जीबी डेटा मिलता है जिसे चारों कनेक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। डेटा रोलओवर की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे 225 जीबी तक डेटा बचाया जा सकता है।

    Hero Image
    BSNL का धमाकेदार फैमिली प्लान: एक ही बिल में 4 कनेक्शन, 75GB डेटा और फ्री कॉलिंग

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक के बाद एक नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स पेश कर रही है। यही वजह है कि अब लाखों यूजर्स हर महीने बीएसएनएल पर स्विच कर रहे हैं। कंपनी बेहद कम कीमत में ज्यादा फायदे दे रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक जबरदस्त प्लान पेश किया है, जिसके तहत आप एक बिल पर चार कनेक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, आपको अलग अलग नंबर पर रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा। वहीं, इसका पर-पर्सन कॉस्ट निकाला जाए तो यह बेहद कम पड़ता है। इतना ही नहीं, चारों कनेक्शन में आपको 75 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। आइए इस प्लान की कीमत और इसके सभी बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    प्लान की कीमत और बेनिफिट्स

    दरअसल, हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने X पर एक पोस्ट शेयर कर इस पोस्टपेड प्लान की जानकारी दी है जिसमें आप एक बिल पर चार नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप एक ही बिल पर अलग-अलग नंबर इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको हर नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिलेगी। साथ ही आपको 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इस प्लान में आपको रोजाना नहीं बल्कि कुल 75जीबी डेटा मिलेगा। इसका इस्तेमाल आप पूरी वैधता के दौरान कर सकते हैं। इस प्लान की मासिक कीमत 999 रुपये है।

    बचा हुआ डेटा भी मिलेगा

    कंपनी प्लान के साथ डेटा रोलओवर की सुविधा भी दे रही है। जो लोग डेटा रोलओवर के बारे में नहीं जानते, उन्हें बता दें कि अगर आप एक महीने में पूरा डेटा इस्तेमाल नहीं करते हैं और अगर यह डेटा बच जाता है, तो आप इसे अगले महीने भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    उदाहरण के लिए, अगर आप 75GB डेटा में से 65GB इस्तेमाल कर लेते हैं, तो आपका बचा हुआ डेटा अगले महीने के डेटा कोटा में जुड़ जाएगा, यानी आपको आपका बचा हुआ डेटा अगले महीने मिलेगा। रोलओवर डेटा से आप 225GB तक डेटा बचा सकते हैं जो इस प्लान को और खास बना देता है।

    यह भी पढ़ें: Airtel और Jio से सस्ता है BSNL का ये 84 दिन वाला प्लान, बेनिफिट्स भी हैं डबल!