Airtel और Jio से सस्ता है BSNL का ये 84 दिन वाला प्लान, बेनिफिट्स भी हैं डबल!
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 84 दिन की वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 599 रुपये है। इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। एयरटेल और जियो के 84 दिन वाले प्लान की तुलना में BSNL कम कीमत पर डबल डेटा दे रहा है जिससे यह प्लान और भी आकर्षक हो जाता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे किए हैं, तभी से सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिला है। वहीं, हाल ही में कंपनी ने 2024-25 (Q4FY25) की चौथी तिमाही के नतीजे भी घोषित किए हैं जिसमें कंपनी को 280 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी लगातार अपने यूजर बेस को बढ़ाने के लिए नए-नए प्लान्स ऑफर कर रही है।
हाल ही में कंपनी ने कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान्स भी पेश किए हैं जो Airtel और Jio में भी नहीं मिलते। जी हां, हाल ही में कंपनी ने एक ऐसा प्रीपेड प्लान भी पेश किया है जिसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी, भर-भर के इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। खास बात यह है कि इतने सारे बेनिफिट्स के बावजूद इस प्लान का प्राइस काफी ज्यादा कम है। चलिए इस प्लान पर एक नजर डालते हैं...
BSNL का 84 दिन वाला सस्ता प्लान
दरअसल कुछ दिन पहले सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने X पर एक पोस्ट करते हुए इस प्लान के बारे में बताया था। दरअसल इस प्लान का प्राइस सिर्फ 599 रुपये है। यह प्लान कुल 84 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। साथ ही इस प्लान में आपको रोजाना 3GB हाई स्पीड इंटरनेट मिलने वाला है। यह प्लान ज्यादा डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है।
अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में आपको हर दिन 100 एसएमएस सेंड करने की सुविधा भी मिलने वाली है। अगर इस प्लान का मंथली खर्च देखें तो यह सिर्फ 199 रुपये महीना में आपको इतना सारे बेनिफिट्स दे रहा है।
Airtel और Jio के 84 दिन वाले प्लान
दूसरी तरफ देखें तो एयरटेल 859 रुपये में रोजाना सिर्फ 1.5GB डेटा दे रहा है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और SMS की सुविधा भी मिलती है। वहीं, जियो 799 रुपये में कुछ इसी तरह के बेनिफिट्स दे रहा है। यानी देखा जाए तो BSNL इन प्लान्स के मुकाबले में कम प्राइस पर डबल डेटा ऑफर कर रहा है जो इस प्लान को और भी ज्यादा खास बना देता है। ऐसे में अगर आप भी सस्ते में 84 दिन वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो BSNL के इस प्लान को ट्राई कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।