Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैपटॉप का साउंड है कम, इन 3 तरीकों से बढ़ाएं 100 प्रतिशत से भी अधिक वॉल्यूम

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 03:47 PM (IST)

    क्या आपको गानें सुनने का शौक है लेकिन इयरफोन में आवाज ठीक नहीं आती है। डोंट वरी हम लाएं हैं आपकी इस समस्या का समाधान

    क्या आपको गानें सुनने का शौक है लेकिन इयरफोन में आवाज ठीक नहीं आती है। डोंट वरी हम लाएं हैं आपकी इस समस्या का समाधान। कई ऐसे टूल्स और सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जिनके जरिए आप अपने कंप्यूटर की आवाज को बूस्ट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम आपको ऐसे ही 3 रास्ते बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आपके कंप्यूटर की आवाज बेहतर हो जाएगी।

    1- Sound Enhancements का इस्तेमाल

    a. सबसे पहले आप सिस्टम ट्रे पर दिए गए साउंड आइकन पर राइट क्लिक करें फिर Playback devices पर टैप करें।

    b. default speakers को डबल क्लिक करें।

    c. अब ऊपर दिए गए टैब्स में Enhancements पर टैप करें और Loudness Equalization पर चेक लगा दें।

    d. अगर आपके सिस्टम में ये ऑप्शन नहीं दिया गया है तो आप थर्ड पार्टी Sound Enhancements को डाउनलोड कर सकते हैं।

    e. इसके लिए आप http://www.fxsound.com पर जा सकते हैं और साउंड बढ़ाने के लिए टूल डाउनलोड कर सकते हैं।

    2- VLC जैसे प्लेयर्स को डाउनलोड करें

    अगर आप मूवी देखने के शौकीन हैं तो आपको VLC जैसे प्लेयर्स को डाउनलोड करना चाहिए। इसके जरिए आपके सिस्टम की साउंड बढ़ जाएगी।

    3- Creative / Realtek सॉफ्टवेयर

    इसके अलावा आप कुछ सॉफ्टवेयर की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको ये चेक करना पड़ेगा की आपके पास कौन-सा साउंड कार्ड है। आप SiSoft Sanda या कोई भी diagnostics सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं।

    आप इसके लिए सॉफ्टवेयर realtek.com और creative.com से डाउनलोड किए जा सकते हैं। सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद आप सिस्टम की साउंड को बढ़ा सकते हैं।

    लेखक- शिल्पा श्रीवास्तवा

    यह भी पढ़े:

    खराब हो गया है स्मार्टफोन या आ गए हैं स्क्रैच, इन 6 तरीकों से घर पर ही करें ठीक

    फोन में एप्स बार-बार हो रही हैं क्रैश, चंद मिनटों में दूर होगी परेशानी

    अपने पुराने डब्बे फोन को ऐसे घर बैठे मुफ्त में बनाएं कार का फाड़ू म्यूजिक सिस्टम