30 हजार से कम में खरीदने के लिए ये हैं बेस्ट विंडो AC, Voltas-Lloyd जैसे ब्रांड्स के हैं ऑप्शन
भारत में आजकल सामान्य घरों में भी एसी देखने को मिल जाता है। वजह है बढ़ता तापमान। न केवल गर्मी आजकल बारिश के दिनों में चिपचिपी उमस वाली गर्मी की वजह से भी घरों में एसी का इस्तेमाल करते हैं। विंडो एसी छोटे कमरों के एक अच्छे विकल्प होते हैं। अगर आप एक नया मॉडल खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां देखें 30 हजार से कम के बेस्ट ऑप्शन।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में तापमान बढ़ने के साथ, एयर कंडीशनर (AC) की मांग पहले से कहीं ज्यादा है। देशभर के ज्यादातर जगहों पर उमस की वजह से बारिश के दिनों में भी एसी का इस्तेमाल किया जाता है। ये घरेलू उपकरण चिलचिलाती गर्मी से राहत देते हैं। मार्केट में कई ब्रांड्स के ढेरों ऑप्शन्स उपलब्ध हैं, लेकिन सही यूनिट चुनना मुश्किल हो सकता है। क्योंकि, कमरे की साइज, टन की जरूरत, बजट, और इंस्टॉलेशन के लिए जगह जैसे कई फैक्टर्स ध्यान में रखने पड़ते हैं। छोटे कमरों के लिए, विंडो AC एक शानदार ऑप्शन है, क्योंकि ये इंस्टॉल करने में आसान, मेंटेनेंस में सस्ते, और पोर्टेबल होते हैं। आपको सही यूनिट सेलेक्ट करने में मदद करने के लिए हमने यहां भारत में 30,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट विंडो एसी की लिस्ट बनाई है।
Voltas 1.5 Ton 3 Star Turbo Mode Window AC
Voltas भारत के सबसे भरोसेमंद AC ब्रांड्स में से एक है। 2025 में लॉन्च हुआ ये मॉडल 1.5 टन कैपेसिटी, 3-स्टार एनर्जी रेटिंग और 4,750W कूलिंग कैपेसिटी के साथ आता है। इसका टर्बो मोड तेजी से कमरे को ठंडा करता है। इसमें मौजूद फिल्टर क्लीन इंडिकेटर और लो गैस डायग्नोसिस फीचर्स यूजर को मेंटेनेंस की जरूरत बताते हैं। इसे अमेजन से अभी 29,590 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Godrej 1.5 Ton 3 Star Fixed Speed Window AC
Godrej 1.5 Ton 3 Star Fixed Speed Window AC, Voltas का एक शानदार विकल्प है। इसमें सेल्फ-डायग्नोसिस फीचर है जो यूनिट में किसी भी समस्या होने पर यूज़र को अलर्ट करता है। Godrej ने इस विंडो AC में कॉपर कंडेंसर कॉइल के साथ Blue Fin Anti-Corrosion कोटिंग दी है, जो ड्यूरेबिलिटी को बढ़ाता है। इसका Pure Air Filter धूल, डैंडर और बदबू हटाकर साफ हवा देता है। AC की 3-स्टार एनर्जी रेटिंग है और ये स्टेबलाइजर-फ्री ऑपरेशन का वादा करता है। इसे अमेजन से अभी 29,600 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Lloyd 1.5 Ton 3 Star Fixed Speed Window AC
AC मार्केट में एक ज्यादा किफायती ऑप्शन है। इसमें Blue Fins कॉपर कॉइल्स हैं और इसका नॉन-इनवर्टर कंप्रेसर 48 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में काम करता है। AC में Clean Air Filter और सेल्फ-डायग्नोसिस फंक्शन्स हैं, जो ऑपरेशन के दौरान समस्याओं को कम करते हैं। इस विंडो AC का ऑटो-रीस्टार्ट फीचर पावर कट के बाद यूनिट को ऑटोमैटिकली ऑन करता है। इसे अमेजन से अभी 27,680 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Carrier 1 Ton 3 Star Window Fixed Speed AC
छोटे कमरों के लिए, Carrier 1 Ton 3 Star Window Fixed Speed AC एक सही डील हो सकती है। इसमें Aqua Clear Protection है, जो यूनिट में पानी और नमी जमा होने से रोकता है। Carrier का दावा है कि इसका Hydro ब्लू कोटिंग कंडेंसर फिन्स को नमी और नमक से होने वाले जंग से बचाता है। Carrier 1 Ton 3 Star Window Fixed Speed AC में 3-स्टार एनर्जी रेटिंग है और एक्टिव कार्बन फिल्टर पालतू जानवरों की गंध, धुआं और पेंट्स को हवा से हटाता है। इसे अमेजन से अभी 27,290 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Haier 1 Ton 3 Star Fix Speed Side Flow Window AC
Haier 1 Ton 3 Star Fix Speed Side Flow Window AC में टर्बो कूल फीचर है, जो कमरे को तेजी से ठंडा करता है। कंपनी का कहना है कि ये 54 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी काम कर सकता है। विंडो AC में ग्रूव्ड कॉपर कंडेंसर कॉइल और 'Hyper PCB' है, जो मोटी कॉन्फॉर्मल और FR4 फ्लेम रेजिस्टेंट मटेरियल से बना है। Haier विंडो AC का सुपर माइक्रो एंटीबैक्टीरियल फिल्टर बदबू, धुआं और हवा में मौजूद हानिकारक केमिकल्स को ट्रैप करता है। इसे अमेजन से अभी 27,690 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।