Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android Secret Codes: आपका फोन हैक है या नहीं, इन सीक्रेट कोड से अपने डिवाइस को करें प्रोटेक्ट

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 06:00 PM (IST)

    Android Secret Codes स्मार्टफोन यूजर्स को अपनी डेटा को सिक्योर रखने और उसे सही समय पर फोन से हटाने के लिए सीक्रेट कोड्स की जरूरत पड़ती है। इन कोड का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपनी डायलर स्क्रीन पर जाना होगा और कोड दर्ज करना होगा जैसे आप एक फोन नंबर दर्ज करते हैं। सीक्रेट कोड्स को USSD कोड के नाम से भी जाना जाता है।

    Hero Image
    सीक्रेट कोड (Android Secret Codes) की मदद से आप अपने फोन को हैक होने से बचा सकते हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में करोड़ो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे यूजर्स की प्राइवेसी एक बड़ी समस्या है। हम रोज डेटा लीक और फोन हैक की घटनाएं सुनते आ रहे हैं। स्मार्टफोन यूजर्स को अपनी डेटा को सिक्योर रखने और उसे सही समय पर फोन से हटाने के लिए सीक्रेट कोड्स की जरूरत पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कोड का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपनी डायलर स्क्रीन पर जाना होगा और कोड दर्ज करना होगा जैसे आप एक फोन नंबर दर्ज करते हैं। आज की इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट कोड्स (Android Secret Codes) के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने फोन को चोरी होने या हैक होने से बचा सकते हैं।

    क्या होते हैं सीक्रेट कोड्स

    सीक्रेट कोड्स को USSD कोड (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) के नाम से भी जाना जाता है। ये कोड आमतौर पर आपके स्मार्टफोन और आपके मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के बीच कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इसका मतलब यह भी है कि यूएसएसडी कोड के काम करने के लिए आपको लगभग हमेशा अपने कैरियर से कनेक्ट रहना होगा।

    ये भी पढ़ें: जान बचाने के लिए Smartphone आ सकता है काम, Emergency SOS की इस सेटिंग से आप तो नहीं अनजान

    UDDS कोड (USSD Code) आम यूजर के बीच काफी हद तक पसंद से बाहर हो गए हैं क्योंकि अधिकांश यूजर के पास अपना स्वयं का ऐप/वेबसाइट है जहां से इनमें से अधिकांश जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

    क्या होता है MMI कोड

    MMI कोड को मशीन इंटरफेस के नाम से जाना जाता है। एमएमआई कोड स्मार्टफोन के ब्रांड और मॉडल के लिए स्पेशल होते हैं। ये कोड आपके डिवाइस के बारे में अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान या आईएमईआई नंबर (IMEI Code) से लेकर छिपे हुए मेनू तक छिपी हुई जानकारी को उजागर कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल इंजीनियर आपके डिवाइस की मरम्मत के लिए करते हैं। इन कोडों का इस्तेमाल करके, आप अपने स्मार्टफोन के उन हिस्सों तक पहुंचना सीख सकते हैं जिनके बारे में आप पहले से नहीं जानते थे।

    ये भी पढ़ें: Free OTT Subscription: फ्री में पाना चाहते हैं Netflix का सब्सक्रिप्शन तो ये टेक्निक आएगी काम, बस करना होगा ये काम

    सेफ्टी के लिए इन इन Android सीक्रेट कोड का कर सकते हैं इस्तेमाल

    • *#06# - यह कोड आपके डिवाइस का IMEI नंबर दिखाएगा।
    • *#07# - यह कोड आपके डिवाइस की (SAR) वैल्यू दिखाता है
    • *#*#225#*#* - यह कोड आपके डिवाइस की कैलेंडर स्टोरेज जानकारी दिखाता है।
    • *#*#426#*#* - यह कोड Google Play सर्विस की जानकारी दिखाता है।
    • *#*#1234#*#* - यह आपके डिवाइस का पीडीए सॉफ्टवेयर वर्जन को बताता है।
    • *#12580*369# - यह कोड सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर जानकारी को बताता है।
    • *#7465625# - यह कोड आपके डिवाइस की लॉक स्टेटस के बारे में बताएगा।
    • *#*#232338#*#* - यह कोड आपके डिवाइस का मैक एड्रेस दिखाएगा।
    • *#*#2663#*#* - यह कोड आपके डिवाइस का टचस्क्रीन वर्जन दिखाता है
    • *#*#3264#*#* - यह कोड आपके डिवाइस का रैम वर्जन दिखाएगा।