Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2024: बिहार में लोकसभा उम्मीदवारों के लिए एक और अग्निपरीक्षा, इस जांच से 3 बार गुजरना होगा

    Updated: Fri, 17 May 2024 04:46 PM (IST)

    Bihar News भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित खर्च से अधिक चुनाव प्रचार में व्यय करने वाले अभ्यर्थियों पर नजर रखने के आयोग ने व्यय प्रेक्षक मिलिंद वी. पाटिल तथा जिला निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग का गठन किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने दी। उनके खर्च का हिसाब-किताब तीन बार व्यय प्रेक्षक तथा व्यय अनुश्रवण कोषांग लेगा।

    Hero Image
    बिहार में लोकसभा उम्मीदवारों को तीन जांच से गुजरना होगा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। Lok Sabha Election 2024: भारत चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित खर्च से अधिक चुनाव प्रचार में व्यय करने वाले अभ्यर्थियों पर नजर रखने के आयोग ने व्यय प्रेक्षक मिलिंद वी. पाटिल तथा जिला निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग का गठन किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने के लिए गिफ्ट तथा अन्य माध्यम से प्रत्याशी पहले लुभाते थे। इसी को समाप्त करने के लिए प्रत्याशियों का चुनाव खर्च निर्धारित आयोग किया है। लोकसभा चुनाव मैदान में जो प्रत्याशी नाम वापसी के बाद शेष हैं उनके खर्च का हिसाब-किताब तीन बार व्यय प्रेक्षक तथा व्यय अनुश्रवण कोषांग लेगा।

    उक्त तीन बार चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों एवं उनके द्वारा अधिकृत एजेंटों समय से राज्य कर संयुक्त आयुक्त बिहारशरीफ अंचल के प्रांगण में पहुंचकर अपने खर्च का हिसाब देना होगा। उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी खर्च जांच में अनुपस्थित रहेंगे या सही ब्योरा नहीं देंगे, उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत विधिसम्मत कार्रवाई होना निश्चित है।

    प्रत्याशियों के खर्च की जांच की तारीख व समय

    लेखा जांच की तिथि निर्धारित समय

    21 मई 2024 मंगलवार सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक

    25 मई 2024 शनिवार सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक

    30 मई 2024 गुरुवार सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक

    ये भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: 'चिराग वह बात याद करे जब...', तेजस्वी यादव ने याद दिलाया पुराना एहसान; फिर होगा सियासी घमासान

    Patna News: पटना के नामी स्कूल के नाले में छात्र का शव मिलने से हड़कंप, गुस्‍साए लोगों ने बिल्डिंग में लगा दी आग