Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk जल्द लेकर आएंगे X यूजर्स के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान, जानें क्या-क्या मिलेंगे बेनिफिट्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 02:35 PM (IST)

    Elon Musk अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान लाने की बात कही है। इसमें से एक प्लान किफायती होगा जिसमें कस्टमर्स को प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे लेकिन उन्हें ऐड्स देखने होंगे। वही दूसरे प्लान को बिना ऐड के पेश किया जाएगा। फिलहाल मस्क ने इन प्लान्स की कीमतों की कोई जानकारी नहीं दी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    X यूजर्स को मिलेंगे दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान, यहां जानें पूरी डिटेल

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। X( पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क( Elon Musk) अपने अतरंगी कारनामों के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार भी वे कुछ नए अपडेट्स के साथ आए है, जो यूजर्स को बहुत फायदा देगा। बता दें कि मस्क ने अपने X पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि वो यूजर्स के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान ला रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि अभी तक मस्क ने इस प्लान्स की कीमतों की जानकारी नहीं दी है, लेकिन ये बात जरूर सामने आई है कि इनमें से एक प्लान किफायती होगा। वहीं दूसरे प्लान में यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर किसी ऐड को नहीं देखना पडे़गा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    पोस्ट करके दी जानकारी

    • मस्क ने अपने एक्स पोस्ट में बताया कि वो दो नए प्लान पेश करने जा रहे हैं। पोस्ट में भले ही उन्होंने प्लान की कीमतें नहीं बताई, मगर एक बात साफ कर दी है कि इनमें से एक प्लान किफायती होगा, जबकि दूसरा प्लान मंहगा हो सकता है।
    • मस्क ने अपने पोस्ट में कहा कि एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के दो नए स्तर जल्द ही लॉन्च होंगे। एक तो सभी सुविधाओं के साथ कम लागत, लेकिन विज्ञापनों के साथ आएगा और दूसरा अधिक महंगा, लेकिन इसमें कोई विज्ञापन नहीं होंगें।

    यह भी पढ़ें - X हैंडल पर नई पोस्ट के लिए देना होगा अब पैसा, इन यूजर्स के सिर आ रही एक नई मुसीबत

    Not-a-bot प्लान

    • हाल ही में मस्क ने यह भी बताया था कि प्लेटफॉर्म से बॉट अकाउंट को हटाने के लिए कंपनी एर नए Not-a-bot प्लान की टेस्टिंग कर रही है।
    • बता दें कि इस प्लान को मस्क के अपने प्लेटफॉर्म पर बॉट्स की समस्या से निपटने को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
    • सबसे अच्छी बात ये है कि कंपनी ने अपने इस प्लान की कीमत बहुत कम रखी है। इस प्लान को केवल 1 डॉलर यानी लगभग 82 रुपये में लिया जा सकता है, जिसकी वैलिडिटी एक साल की होगी। 
    • अब देखना है कि कंपनी इन दो नए प्लान्स को कब तक शुरू करती है। 

    यह भी पढ़ें -Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बंद किए सैकड़ों अकाउंट्स, हमास से जुड़ा है मामला