Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बंद किए सैकड़ों अकाउंट्स, हमास से जुड़ा है मामला

    By AgencyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 09:11 PM (IST)

    एक्स की सीईओ ने आपत्तिजनक कंटेंट पर नियंत्रण के लिए एक्स के प्रयासों की जानकारी दी। कंपनी ने सैकड़ों ऐसे अकाउंट बंद कर दिये है जो हमास के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे थे। ईयू ने हमास के हमले के बाद प्रसारित कंटेंट को लेकर मस्क को पहले ही चेतावनी दी थी। बता दें कि मेटा को भी इसी सिलसिले में 24 घंटों की मौहतल दी गई है।

    Hero Image
    Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बंद किए सैकड़ों अकाउंट्स

    एपी, लंदन। इजरायल पर आतंकी हमले के बाद इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स ने हमास से जुड़े सैकड़ों अकाउंट्स हटा दिए हैं। एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने आपत्तिजनक कंटेंट पर नियंत्रण के लिए एक्स द्वारा किए गए प्रयासों की गुरुवार को जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हजारों आपत्तिजनक कंटेंट पर कार्रवाई की गई है। इससे पहले यूरोपीय संघ (ईयू) ने हमास हमले के बाद प्रसारित कंटेंट को लेकर एक्स के मालिक एलन मस्क को चेताया था। ईयू के कमिश्नर थिएरी ब्रेटन ने कहा था कि हमास के हमलों के बाद एक्स का इस्तेमाल ईयू में अवैध कंटेंट और दुष्प्रचार फैलाने के लिए किया जा रहा है।

    मेटा की तरह एक्स को मिला लेटर

    मस्क को संबोधित पत्र में ब्रेटन ने कहा था कि ईयू डिजिटल सेवा अधिनियम (डीएसए) कंटेंट माडरेशन के संबंध में दायित्व निर्धारित करता है। अल्टीमेटम देते हुए जानकारी मांगी गई थी कि यूरोपीय संघ के डिजिटल नियमों का एक्स कैसे अनुपालन कर रहा है।

    यह भी पढ़ें - Israel Hamas War: यूरोपियन यूनियन ने Meta को दी 24 घंटे की मौहलत, कहा- हमास के सपोर्ट वाले पोस्ट करें रिमूव

    एक्स ने दिया ये जबाव

    • इसका जवाब देते हुए याकारिनो ने एक्स पर पोस्ट किए गए पत्र में कहा कि संघर्ष की शुरुआत के बाद से अब तक एक्स ने हमास से जुड़े सैकड़ों अकाउंट्स की पहचान कर उन्हें हटा दिया है।
    • आतंकी संगठनों या हिंसक चरमपंथी समूहों के लिए एक्स पर कोई जगह नहीं है। एक्स ने हजारों आपतिजनक कंटेंट को हटाने या 'लेबल करने' के लिए कार्रवाई की है।
    • इसके अलावा नोट्स भी लगाया है, जिसके तहत यूजर्स एस पोस्ट के तथ्य की जांच कर सकते हैं। ब्रेटन ने कहा कि उनकी टीम याकारिनो के जवाब का विश्लेषण करेगी इसके लिए अगले कदम पर निर्णय लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - Israel Hamas War: Meta CEO मार्क जुकरबर्ग ने हमास के आंतकी कृत्यों पर कही ये बात, Adam Mosseri का भी छलका दर्द