Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड और हॉलीवुड की सभी फिल्में देखिए अब Free, इन 4 जगहों पर मिलेंगी HD क्वालिटी

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jun 2018 07:07 AM (IST)

    इन 4 प्लेटफॉर्म्स पर आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों को देख सकते हैं।

    बॉलीवुड और हॉलीवुड की सभी फिल्में देखिए अब Free, इन 4 जगहों पर मिलेंगी HD क्वालिटी

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आप बिना सब्सक्रिप्शन लिए अपनी पसंद की फिल्मों को देखने चाहते हैं, तो हम लेकर आएं हैं 4 ऐसे प्लेटफॉम जहां आप बिना सब्सक्रिप्शन के किसी भी फिल्म को देख सकते हैं। इनमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की लाखों फिल्में शामिल हैं। बस इसके लिए आपके फोन में हाई स्पीड इंटरनेट होना चाहिए। तो जानते हैं वो कौन से चार प्लेटफॉर्म्स हैं जहां आपको बिना सब्सक्रिप्शन की मिलेंगी अपनी पसंद की फिल्में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yahoo View: अगर आपको हॉलीवुड फिल्में देखना पसंद है तो याहू व्यू आपके लिए बेहतर विकल्प है। यहां आप फिल्मों की केटेगरी को चुन सकते हैं। आप फिल्मों को एचडी क्वालिटी में देख सकते हैं।

    Yo Movies: यो मूविज पर आप बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों को मजा उठा सकते हैं। यहां आपको कई सारी केटेगरीज मिलेंगी जहां जा कर आप अपनी पसंद की फिल्मों को चुन सकेंगे। इसके साथ आप टीवी सीरीज से लेकर स्पोर्ट्स तक का भी मजा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह की सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है, बस आपके फोन में हाई स्पीड इंटरनेट होना चाहिए।

    Hotstar: हॉटस्टार पर फ्री में फिल्मों को देखना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यहां आप टीवी शोज का भा मजा उठा सकते हैं। हालांकि हॉटस्टार पर कई फिल्मों और टीवी शोज के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा। लेकिन अगर आप किसी खास कार्यक्रर्म को नहीं देखना चाहते तो मुफ्त में इसका मजा उठा सकते हैं।

    Youtube: दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो साइट पर आप फिल्मों का भी मजा उठा सकते हैं। यूट्यूब पर आपको कई फिल्में एचडी क्वालिटी में मुफ्त मिल जाएंगीं। हालांकि जो फिल्म आप देखना चाहते हैं क्या वो यूट्यूब पर मिलेगी ये आपकी किस्मत पर निर्भर करता है।

    यह भी पढ़ें:

    Li-Fi तकनीक में LED बल्ब से चलता है इंटरनेट, Wi-Fi से भी तेज करता है काम

    Google Maps पर लोकल गाइड बन कर करें कमाई, ये 6 फीचर्स आएंगे आपके काम

    Kimbho एप के नाम से मौजूद इन 12 फर्जी एप्स को भूल कर भी न करें डाउनलोड