Move to Jagran APP

Kimbho एप के नाम से मौजूद इन 12 फर्जी एप्स को भूल कर भी न करें डाउनलोड

Kimbho के नाम से गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इन 12 एप्स को भूल कर भी डाउनलोड न करें। इनमें से कई एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 05 Jun 2018 04:11 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jun 2018 10:49 AM (IST)
Kimbho एप के नाम से मौजूद इन 12 फर्जी एप्स को भूल कर भी न करें डाउनलोड
Kimbho एप के नाम से मौजूद इन 12 फर्जी एप्स को भूल कर भी न करें डाउनलोड

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Kimbho एप को लॉन्च कर के पतंजलि ने हाल में सनसनी मचा दी थी, लेकिन एप को प्ले स्टोर से कुछ ही समय बाद हटा दिया गया। ऐसे में जानते हैं वो कौन से 12 फर्जी एप्स हैं जो गूगल प्ले पर यूजर्स को दे रहे हैं चकमा।

loksabha election banner

Kimbho: Ab Bharat Bolega

Kimbho एप के गूगल प्ले स्टोर से हटने के कुछ समय बाद ही यह एप लॉन्च हुआ था। एप को अब तक 5000 यूजर्स ने डाउनलोड किया है।

Kimbho: Swadesi Indian App

एप असल मायने में Fruit Ninja गेम का दूसरा वर्जन है।

Kimbho: Secure Chat, Free Voip Video Calls

एप को 1 जून को लॉन्च किया गया था। एप के आधे से ज्यादा फीचर्स फेक हैं।

Kimbho: App Chat Call Earn Money Online

डिवेलेपर्स की तरफ से दावा किया गया था कि यह एक पैसा कमाने के लिए शानदार एप है, लेकिन आप इसे डाउनलोड न करें क्योंकि यह एक फेक एप है।

Kimbho: Latest Status 2019

इस एप में किए गए सारे दावे फर्जी हैं, जिसे यूजर्स की तरफ से रिपोर्ट किया गया है।

Kimbho: Messaging App Chat Video Call

एप की तरफ से दावा किया गया था कि यह पतंजलि डीलर्स की तरफ से लॉन्च किया गया है।

Kimbho: Secure Chat, Free Voip Video Calls by Status fan

यह एप भी ऑफिशियल एप का फर्जी वजर्न है। एप में यूजर्स से झूठे दावे किए गए हैं।

Patanjali Kimbho Guide

यह एक फर्जी एप है, जिसमें दावा किया गया है कि इससे ऑफिशियल एप में मदद मिलती है।

Kimbho: Chat Securely by Radhakund

एप में ऑफिशियल एप के इंटरफेस को कॉपी किया गया है।

Kimbho Messenger: Free

एप के डिवेलेपर्स ने दावा किया है कि यह एक ओरिजिनल एप है जबकि यह फर्जी एप है।

Kimbho: Free Video Call Tips

एप में चेटिंग फीचर्स को लेकर कई दावे किए गए हैं लेकिन ये फेक है।

Kimbo: Meditation App

एप में मेडिटेशन से जुड़ा कोई भी फीचर नहीं है। यह एक फर्जी एप है।

नोट: इनमें से कई एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

डाटा लीक के बाद फिर विवादों में फेसबुक, 60 कंपनियों से साझा की यूजर्स की जानकारी

Google Maps पर लोकल गाइड बन कर करें कमाई, ये 6 फीचर्स आएंगे आपके काम

इन 7 स्मार्टफोन्स के कैमरा फीचर्स को भारतीय यूजर्स कर रहे हैं पसंद, जानें क्या है खास 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.