16 बार गिरने पर भी नहीं टूटेगी इन स्मार्टफोन्स की स्क्रीन
स्मार्टफोन या टैबलेट में Gorilla Glass स्क्रीन के टॉप लेयर में लगा होता है। यह लेयर फोन का सबसे सेंसिटिव पार्ट होता है।
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। दुनिया की सबसे बड़ी ग्लासवेयर और सिरेमिक प्रोडेक्ट बनाने वाली निर्माता कंपनियों में से एक कॉर्निंग इनकॉरपोरेट ने Corning Gorilla Glass 6 को लॉन्च कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए कंपनी की तरफ से बनाया गया ये सबसे मजबूत ग्लास है। Gorilla Glass 5 के मुकाबले Gorilla Glass 6 ज्यादा मजबूत है। कंपनी के मुताबिक यह 15 बार गिरने पर भी नहीं टूटेगा। दरअसल स्मार्टफोन या टैबलेट में Gorilla Glass स्क्रीन के टॉप लेयर में लगा होता है। यह लेयर फोन का सबसे सेंसिटिव पार्ट होता है, जिसका गिरने पर टूटने का सबसे ज्यादा खतरा होता है। ऐसे में हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएंगे। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के संभावित फीचर्स के बारे में।
Oneplus 6T
फोन में 6.4 इंच का डिस्पले होगा, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल हो सकता है। फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा। फोन 6जीबी या 8 जीबी की रैम में लॉन्च हो सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें 630 जीपीयू दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का रियर दिया जा सकता है। जबकि इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन में पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
Samsung Galaxy S10
फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेट डिस्पले होगा, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 x 2900 पिक्सल हो सकता है। फोन की स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी जाएगी। फोन क्वाड कोर कॉर्टेक्स A53 प्रोसेसर पर रन करेगा। फोन 6जीबी की रैम से लैस होगा और इसमें ग्राफिक्स के लिए माली- G72 जीपीयू दिया गया जा सकता। फोन में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर होगा। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो 8.0 या एंड्रॉयड P पर काम करेगा।
Apple iPhone X1
फोन में 5.8 इंच का डिस्पले होगा, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1125 x 2436 पिक्सल हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा होगा। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 3जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज होगी।
LG V40
फोन में 6.3 इंच का P-OLED डिस्पले होगा, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 x 2960 पिक्सल हो सकता है। फोन में पावर के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा होगा। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
Sony Xperia XZ3
फोन में 5.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा। फोन में पावर के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 19 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा होगा। जबकि इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 3240 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
नोट- ऊपर दिए गए सारे फीचर्स मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर हैं।
यह भी पढ़ें:
Google Maps पर अब सालों पुरानी किसी भी यात्रा की मिलेगी पूरी जानकारी
बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले इन 6 बातों के बारे में जरूर बताएं
फोन के चोरी होने या फिर खोने पर इस तरह लें Whatsapp Chat का बैकअप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।