Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Maps पर अब सालों पुरानी किसी भी यात्रा की मिलेगी पूरी जानकारी

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 30 Jul 2018 11:45 AM (IST)

    Google Maps आपको बताता है कि आप किन-किन जगहों पर गए थे। इसके अलावा आप वहां कितना समय रूके और आपने कहां-कहां फोटो क्लिक की।

    Google Maps पर अब सालों पुरानी किसी भी यात्रा की मिलेगी पूरी जानकारी

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Google Maps गूगल का एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे हम आए दिन इस्तेमाल करते रहते हैं। इसके जरिए हम बिना किसी से रास्ता पूछे अपनी पसंद की जगह पर जा सकते हैं। इसके अलावा यह एप हमें ट्रैफिक में भी फंसने से बचाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि Google Maps की मदद से आप सालों पुराने अपने किसी भी यात्रा की पूरी जानकारी पा सकते हैं। यानी अगर 3 साल पहले कश्मीर घूमने गए थे, तो Google Maps की मदद से आप उस दिन के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। Google Maps आपको बताता है कि आप किन-किन जगहों पर गए थे। इसके अलावा आप वहां कितना समय रूके और आपने कहां-कहां फोटो क्लिक की। तो अपनी पुरानी यादों को एक बार फिर से जीने के लिए Google Maps के इस फीचर का इस्तेमाल करें और इन स्टेप्स को फॉलों करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Step-1: अपने स्मार्टफोन या फिर टैबलेट पर Google Maps एप को ओपेन करें।

    Step-2: एप में ऊपर बाईं(लेफ्ट) ओर बने तीन डॉट्स बटन पर टैप करें।

    Step-3: अब अपने टाइम लाइन पर टैप करें। अब आपको एक स्क्रीन दिखेगी जहां ऊपर की ओर आपको Explore your timeline दिखेगा। Let’s Go ऑप्शन पर टैप करें।

    Step-4: ऊपर दाईं ओर आपको कैलेंडर आईकन का ऑप्शन दिखाई देगा(दाएं से दूसरा) इस पर टैप करें। इसके बाद एक विडों खुल कर सामने आएगा जिसमें चल रहे महीने के दिन दिख रहे होंगे। आप पिछले महीने में भी जा सकते हैं।

    Step-5: अब उस दिन पर टैप करें जिस दिन की आप गूगल मैप एक्टिविटी देखना चाहते हैं। आप चुने हुए दिन की लोकेशन हिस्ट्री देख सकते हैं। इसके अलावा आप रूट से लेकर अपने ट्रिप पर कितना समय दिया इन सब की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Google Maps पर इस ट्रिक की मदद से बचाएं अपनी गाड़ी का पेट्रोल और समय

    अपने दोस्तों के साथ खेलें ये 4 गेम्स, फोन पर ही मिलेगा रियल गेमिंग एक्सपीरियंस

    6000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन इस महीने हुए लॉन्च