Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Furniture खरीदने से पहले इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल, नहीं पड़ेगा बाद में पछताना

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 24 Sep 2018 07:32 AM (IST)

    दरअसल फर्नीचर खरीदते समय यूजर्स कई बातों का ध्यान नहीं देते हैं, जिससे बाद में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    Furniture खरीदने से पहले इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल, नहीं पड़ेगा बाद में पछताना

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप फर्नीचर खरीदने की सोच रहे हैं तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल फर्नीचर खरीदते समय यूजर्स कई बातों का ध्यान नहीं देते हैं, जिससे बाद में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो जानते हैं कि वो कौन सी बात हैं जो आपको ऑफ-लाइन या ऑन-लाइन फर्नीचर खरीदते समय ध्यान रखने की जरुरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा फर्नीचर चाहिए

    फर्नीचर खरीदने से पहले इस बात को तय कर लें कि आपको किस रूम के लिए क्या चाहिए। यानी की आपको सोफा, टेबल, चेयर या बेड में किस चीज की सबसे ज्यादा जरुरत है, उसकी सूची बनाएं और फिर इसके बाद अपना बजट तय करें।

    साइज का रखें ध्यान

    अगर आप बेड या सोफा सेट खरीदने जा रहे हैं, तो साइज का जरूर ख्याल रखें। दरअसल इनकी साइज हर अलग प्रोडक्ट पर बदलती रहती है। इसलिए कमरे का नाप लें और उसी साइज का फर्नीचर खरीदें। दरअसल कई बार यूजर अपने कमरे के मुताबिक ज्यादा बड़ा फर्नीचर खरीद लाते हैं जिससे उन्हें बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप ऑन लाइन सामान खरीद रहे हैं, तो साइज का जरूर ख्याल रखें।

    प्रोडक्ट की जानकारी जरूर पढ़ें

    अगर आप फर्नीचर को ऑन लाइन खरीद रहे हैं, तो इसकी फोटो पर न जाएं। दरअसल कई यूजर फोटो को देख कर खरीदारी करते हैं, लेकिन बाद में प्रोडक्ट फोटो से अलग होता है। ऐसे में फर्नीचर खरीदने से पहले उसके नीचे लिखी जानकारियों को पढ़ लें। इसके अलावा यह भी ध्यान दें कि कौन सा रंग उपलब्ध है।

    डिलीवरी

    फर्नीचर को ऑन लाइन या ऑफ लाइन खरीदते समये इस बात को जरूर तय कर लें कि क्या प्रोडक्ट पर फ्री डिलीवरी दी जा रही है। इसके अलावा अगर डिलीवरी के लिए कोई शुल्क लिया जा रहा है, तो वो कितना है। क्या सामान की डिलीवरी आपके घर के बाहर तक है या फिर कमरे तक(खास कर तब जब आप 1 मंजिल से ऊपर के इमारत में रह रहे हों)

    फीडबैक

    अगर आप ऑन लाइन फर्नीचर खरीद रहे हैं, तो उस पर यूजर्स की तरफ से दिए गए फीडबैक को जरूर पढ़ें। इससे कई बार आपको प्रोडक्ट की सही जानकारी मिल जाती है। इसके अलावा पता लगा है कि वही प्रोडक्ट बाजार में और दूसरी वेबसाइट्स पर कितने का मिल रहा है। इसके अलावा प्रोडक्ट पर कोई ऑफर तो नहीं है।

    यह भी पढ़ें:

    इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज

    Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज

    इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप