Move to Jagran APP

TCL ने बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च किए हाई टेक स्मार्टटीवी, Xiaomi मी टीवी से है टक्कर

TCL ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया नया स्मार्ट टीवी आईफाल्कन, कीमत 13499 रुपये से शुरू

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 27 Apr 2018 01:11 PM (IST)Updated: Fri, 27 Apr 2018 04:18 PM (IST)
TCL ने बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च किए हाई टेक स्मार्टटीवी, Xiaomi मी टीवी से है टक्कर
TCL ने बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च किए हाई टेक स्मार्टटीवी, Xiaomi मी टीवी से है टक्कर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टीसीएल मल्टीमीडिया ने अपने नए ब्रैंड आईफाल्कन को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य घरेलू स्मार्ट टीवी बाजार में अपनी हिस्सेदारी मजबूत करने का है। कंपनी ने अपने एंड्रॉयड आधारित तीन नए मॉडल्स iFFALCON 55K2A, iFFALCON 40F2 और iFFALCON 32F2 को पेश किया है। इस प्राइज रेंज में इनका मुकाबला शाओमी के मी एलईडी स्मार्ट टीवी से होगा।

loksabha election banner

आएंगे जियो ऑफर के साथ: कंपनी ने जियो डिजिटल, नेटफ्लिक्स, गूगल प्ले मूवीज, यूट्यूब, एरोस नाउ, वूट समेत कई कंपनियों के साथ कंटेंट के लिए साझेदारी भी की है। आईफाल्कन 55K2A की कीमत कंपनी ने 45999 रुपये रखी है। वहीं,आईफाल्कन 44F2 की कीमत 19999 रुपये और 13499 रुपये रखी गई है। तीनों मॉडल फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। टीवी 7 मई से उपलब्ध होंगे। तीनों मॉडल जियोफाइ डाटा कार्ड बंडल्ड कैशबैक ऑफर के साथ आएंगे।

टीसीएल iFFALCON 55K2A स्मार्ट टीवी की स्पेसिफिकेशन्स: iFFALCON 55K2A कंपनी की फ्लैगशिप ऑफरिंग है। यह 4K UHD टीवी 55 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें क्वैड कोर प्रोसेसर और ड्यूल कोर GPU के साथ 2.56GB रैम और 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह टीवी माइक्रो डिम्मिंग टेक्नोलॉजी और वाइट एलईडी एचडी बैकलाइट के साथ आएगा। इससे स्क्रीन पर और बेहतर कलर कंट्रास्ट देखा जा सकेगा। इसमें डॉल्बी 5.1 और एडवांस DTS पोस्ट-प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी दी गई गई है। इसके अलावा टीवी में स्मार्ट वॉल्यूम फीचर भी दिया गया है। इससे एकदम से होने वाले साउंड फ्लक्चुएशन में टीवी अपने आप वॉल्यूम एडजस्ट कर लेगा। एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर कार्य करने वाले इस टीवी में टास्क स्विचिंग, पिक्चर-इन-पिक्चर और इनबिल्ट गूगल क्रोमकास्ट फीचर दिए गए हैं।

टीसीएल iFFALCON F2 की स्पेसिफिकेशन्स: इसमें फुल एचडी से लेकर माइक्रो डिम्मिंग टेक्नोलॉजी उपलब्ध है। इसमें एलईडी एचडी बैकलाइट दी गई है। टीवी टी-कास्ट के साथ आता है। यह एक इंटीग्रेटेड फीचर है जिसके तहत यूजर्स टीवी को अपने स्मार्टफोन से ऑपरेट कर सकते हैं। टीवी में डॉल्बी डिकोडर है और ऑडियो और वीडियो के कई फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता है। इसमें लाइटनिंग प्रोटेक्शन, फास्ट हीट वेंटिलेशन और वाईड वोल्टेज रेंज जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं। कंपनी का दावा है की टीवी लो पावर उपभोग करता है और मॉइस्चर-प्रूफ है।

Xiaomi 43-Inch Mi TV 4A: 43 इंच की टीवी सेट में 1920X1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल जैसा फीचर दिया गया है। डिवाइस एमलॉडिक T962 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 450 MP5 जीपीयू दिया गया है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक एस/पीडीआईएफ ऑडियो पोर्ट, एक एवी कंपोनेट पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक पोर्ट, एक एंटिना पोर्ट के साथ वाई-फाई फीचर शामिल है। कंपनी के दावे के मुताबिक टीवी में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी दिया गया है। शाओमी के 43 इंच मी टीवी 4 ए की कीमत 22,999 रुपये है। 

Xiaomi 32-Inch Mi TV 4A: 32 इंच की टीवी सेट में 1366X768 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल जैसा फीचर दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 733x478x180 मिलीमीटर है और इसका भार 3.94 किलोग्राम है। डिवाइस एमलॉडिक SX962 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 450 MP3 जीपीयू दिया गया है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में एक एंटिना पोर्ट, दो एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक S/PDIF ऑडियो पोर्ट और वाई-फाई 802.11 B/G/N दिया गया है। डिवाइस में दो 5 वॉट के स्पीकर हैं। टीवी का साउंड सिस्टम अच्छा है और ये रियल एक्सपीरियंस देता है। शाओमी के 32 इंच मी टीवी 4 ए की कीमत 13,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 

फ्लिपकार्ट की सेल में 1000 रुपए से कम में खरीदें ये 10 गैजेट्स, जानें पेटीएम के ऑफर्स

शाओमी ने अपने यूजर्स के लिए की बड़ी घोषणा, पढ़ें आपको क्या फायदा देने वाली है कंपनी

एयरटेल ने पेश किया एक और डेटा प्लान, इन यूजर्स के लिए होगा फायदे का सौदा

यूट्यूब को 80 लाख से अधिक वीडियोज करनी पड़ी डिलीट, जानें क्यों उठाना पड़ा यह कदम

शाओमी मी 6X स्नैपड्रैगन 660 के साथ लॉन्च, पढ़ें नोकिया 7 प्लस से कम्पैरिजन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.