Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर डिलीट हुए नंबर को वापस कर सकेंगे रिकवर, Gmail पर इन स्टेप्स को करें फॉलो

    इन स्टेप्स की मदद से यूजर्स अपने डिलीट हुए नंबर को रिकवर कर सकते हैं।

    By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 14 Jun 2018 07:19 AM (IST)
    मोबाइल पर डिलीट हुए नंबर को वापस कर सकेंगे रिकवर, Gmail पर इन स्टेप्स को करें फॉलो

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आपके स्मार्टफोन से कोई जरूरी नंबर गलती से डिलीट हो गया है, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप डिलीट हुए नंबर को सेव कर सकेंगे। दरअसल सभी एंड्रॉयड फोन आपके एक जीमेल आईडी से सिंक रहते हैं। ऐसे में आप जब भी अपने फोन पर किसी नंबर को सेव करते हैं तो वो आपको जीमेल आईडी पर सेव रहता है। लेकिन जीमेल आईडी से कैसे अपने पुराने नंबर को रिकवर करें ये हम बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Step- 1: अपने जीमेल आईडी को लॉग-इन करें।

    Step- 2: यहां आपको बाईं और Google के नीचे Gmail दिखाई देगा, इसके सामने बने ऐरो पर क्लिक करें।

    Step- 3: क्लिक करने पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे। इनमें Gmail, Contacts और Tasks शामिल हैं। Contacts ऑप्शन पर क्लिक करें।

    Step- 4: क्लिक करते ही एक नया पेज खुल कर सामने आएगा। इस पेज पर आपको फोन में शामिल सभी नंबर दिखाई देंगे। आप इन नंबर को बैकअप करने के साथ डिलीट भी कर सकते हैं।

    ये प्रक्रिया तभी काम आएगी जब आपका फोन जीमेल कॉन्टैक्ट से लिंक हुआ हो। फोन में जीमेल कॉन्टैक्ट को सिंक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

    Step- 1: फोन की Settings में जाएं और Contact Backup को ऑन करें।

    Step- 2: Settings में Account and Sync ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अपने जीमेल अकाउंट को एक्टिवेट करें।

    Step- 3: इसके बाद आपके फोन के सारे नंबर ऑटोमैटिकली जीमेल पर बैकअप हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें:

    14 अंकों का नंबर बताएगा कि दवा असली है या नकली, मोबाइल नंबर पर मिलेगी सारी जानकारी

    Reliance jio Vs Airtel Vs Vodafone Vs Idea: ये हैं सबसे लोकप्रिय प्रीपेड प्लान्स

    फोन की स्क्रीन को इन 4 एप्स की मदद से करें रिकॉर्ड, एडिट और शेयर जैसे फीचर्स का उठाएं मजा