Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 अंकों का नंबर बताएगा कि दवा असली है या नकली, मोबाइल नंबर पर मिलेगी सारी जानकारी

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 28 May 2018 11:30 AM (IST)

    अगले तीन महीनों में फार्मास्युटिकल्स कंपनियां अपने सबसे ज्यादा बेची गई दवाओं पर एक यूनीक कोड का इस्तेमाल करेंगी, जिससे आप दवा के बारे में सभी जानकारी ...और पढ़ें

    Hero Image
    14 अंकों का नंबर बताएगा कि दवा असली है या नकली, मोबाइल नंबर पर मिलेगी सारी जानकारी

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। दुनिया की सबसे लोकप्रिय टेक्सट मैसेजिंग एप्स में शामिल व्हॉट्सएप को आपने कई फीचर्स के लिए इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपका व्हॉट्सएप बताएगा कि दवा असली है या नकली? हैरान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल अगले तीन महीनों में फार्मास्युटिकल्स कंपनियां अपने सबसे ज्यादा बेची गई दवाओं पर एक यूनीक कोड का इस्तेमाल करेंगी, जिससे आप दवा के बारे में सभी जानकारी हासिल कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल एक मीडिया संस्थान की एक रिपोर्ट के मुताबिक ड्रग टेक्निकल एडवायजरी बोर्ड ने 16 मई को एक मीटिंग की थी, जिसमें ट्रेस एंड ट्रैक मैकेनिज्म को बोर्ड की तरफ से मंजूरी दे दी गई है।

    14 अंकों का नंबर होगा प्रिंट

    रिपोर्ट्स के मुताबिक 300 बड़ी फार्मास्युटिकल्स कंपनियों की दवाओं पर 14 अंकों को नंबर प्रिंट किया जाएगा। बाजार में मिलने वाली इन दवाओं के पत्ते और बॉटल पर ये यूनीक नंबर प्रिंट होगा। इसके साथ दवाओं में एक मोबाइल नंबर भी प्रिंट किया हुआ दिखेगा, जिसे कंपनी की तरफ से जारी किया जाएगा।

    दवाओं के बारे में इस तरह लगेगा पता

    आपको दवा के पत्ते या बॉटल पर लिखे 14 अंकों को याद रखना होगा। इसके बाद दवा पर दिए गए मोबाइल नंबर पर उसी 14 अंक के कोड को मैसेज करना होगा। मैसेज करते हीं आपको दवा बनाने वाली कंपनी का नाम, बैच नंबर, पता और दवा कब बनी है या कब एक्सपायर होगी ये सारी जानकारी मिलेगी।

    बढ़ेगी जागरूकता और विश्वास

    इस पूरी परियोजना के पीछे लोगों को जागरूक करना और दवा के प्रति उनके विश्वास को बढ़ाना शामिल है। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के जरिए फर्जी दवाओं पर लगाम लगाया जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें:

    Instagram पर अब कर पाएंगे पोस्ट Mute, इन 4 स्टेप्स को करें फॉलो

    JPEG फोटो का क्यों होता है ट्विटर-फेसबुक पर इस्तेमाल, जानें PNG फॉर्मेट में क्यो बनते हैं LOGO

    Gaming के दीवानों को पसंद आएंगे ये 4 स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स