Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया 3 बनाम ओप्पो A37, स्क्रीन से लेकर बैटरी तक जानें कौन सा फोन है बेहतर

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jun 2017 07:00 PM (IST)

    नोकिया 3 को भारत में 9,499 रुपये में लॉन्च कर दिया गया है

    नोकिया 3 बनाम ओप्पो A37, स्क्रीन से लेकर बैटरी तक जानें कौन सा फोन है बेहतर

    नई दिल्ली। फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने भारत में अपने तीन नए एंड्रायड हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इनके नाम नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 है। इसकी शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है। भारत में नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है और यह 16 जून से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। नोकिया का यह पहले एंड्रायड स्मार्टफोन है जो सबसे पहले बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। भारतीय बाजार में इसी बजट में कुछ स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जो नोकिया 3 के प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। आज हम नोकिया 3 और ओप्पो A37 को कंपेरिजन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिस्प्ले:

    अगर दोनों स्मार्टफोन के डिस्प्ले की अगर बात करें तो, नोकिया 3 में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। जबकि, ओप्पो A37 में 2.5डी आर्क एज स्क्रीन के साथ इस फोन में 5 इंच की क्यूएचडी डिस्पले मौजूद है।

    प्रोसेसर:

    नोकिया 3 फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। वहीँ, ओप्पो A37 फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।

    रैम:

    नोकिया 3 फोन 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जबकि, ओप्पो A37 फोन 2 जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

    कैमरा:

    फोटोग्राफी के लिए नोकिया 3 में 8 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे हैं। दोनों ही कैमरे ऑटोफोकस से लैस हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि बेहतर सेल्फी के लिए नोकिया 3 में डिस्प्ले फ्लैश होगा। वही, मेटल यूनिबॉडी से बना ओप्पो A37 फोन में एलईडी फ्लैश, अल्ट्रा-एचडी शूटिंग मोड, बीएसआई सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें स्क्रीन फ्लैश फीचर और OmniBSI+ के साथ 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Image result for Oppo A37

    बैटरी:

    नोकिया 3 में 2650 एमएएच की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 143.4x71.4x8.4 मिलीमीटर है और यह 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है। जबकि, ओप्पो A37 स्मार्टफोन में 3,630 mAh की बैटरी है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, एजीपीएस, माइक्रो यूसबी कनेक्टर और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं।

    कीमत:
    Nokia 3 को ग्राहक 9,499 रुपये में खरीद पाएंगे। जबकि, ओप्पो A37 को 11,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

    यह भी पढ़ें:

    Comparison: नोकिया 6 Vs शाओमी रेडमी नोट 4, जानिए कौन किस पर भारी

    एप्पल से गूगल पिक्सल के कैमरे तक जानिए किसकी परफॉरमेंस है सबसे खास

    माइक्रोसॉफ्ट का नया सर्फेस प्रो 2017 कंपनी के पिछले सर्फेस प्रो 4 से क्यों है बेहतर, जानिए

    comedy show banner
    comedy show banner